19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमकता दुमका-डैजलिंग दुमका अभियान शुरू

मुहिम. दुमका को एक वर्ष के अंदर आदर्श जिला बनाने की अपील, लोगों से दुमका काे स्वच्छ रखने का आह्वान दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को परिसदन में दमकता दुमका-डैजलिंग दुमका अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने इसके लोगो का भी लोकार्पण किया. कहा कि इस अभियान के माध्यम से दुमका जिला को स्वच्छ […]

मुहिम. दुमका को एक वर्ष के अंदर आदर्श जिला बनाने की अपील, लोगों से दुमका काे स्वच्छ रखने का आह्वान

दुमका : उपायुक्त मुकेश कुमार ने शुक्रवार को परिसदन में दमकता दुमका-डैजलिंग दुमका अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने इसके लोगो का भी लोकार्पण किया. कहा कि इस अभियान के माध्यम से दुमका जिला को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है और अगले एक वर्ष में इसे एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर भारत सरकार के उद्देश्य को हासिल करने के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थायें, आम नागरिक, छात्र छात्रायें, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी इस अभियान को हर संभव प्रयास कर आगे ले जायें ताकि अगले वर्ष तक दुमका जिला को पूर्णतः ओडिएफ घोषित कर सकें.
कई दुकानदारों को दी गयी चेतावनी, श्रमदान कर की साफ-सफाई
परिसदन से अभियान की रैली टीन बाजार तक गई. वहां से सभी को पांच ग्रुपों में बांट कर अलग अलग क्षेत्रों में सफाई के लिए भेजा गया. सड़क पर पड़े कूड़ा कचरे एवं गंदगी को सभी ने श्रमदान कर साफ किया और लोगों से शहर को साफ रखने की अपील की. स्वच्छता के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया. स्वच्छता अभियान आरम्भ होने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सफाई अभियान प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी के तत्वावधान में आरंभ होगा. यह अभियान दुमका जिले को गंदगी मुक्त तथा स्वच्छ रखने की यह एक पहल है. उन्होंने कहा कि आगे और भी बहुत सारे कार्यक्रम स्वच्छता से संबंधित किये जाने है.
सभी से मांगा सहयोग
उपायुक्त ने अपील की कि दुमका को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सभी सहयोग करें. दुमका को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर एक वर्ग इस अभियान का अभिन्न अंग बने. उन्होंने अभियान के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल बनाना, खुले में शौच समाप्त करना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को फ्लश शौचालय में परिवर्तित करना, हाथ से मल की सफाई को रोकना, ठोस और तरल कचरे का पुनरू उपयोग, लोगों को जागरूक करना, अच्छी आदतोें के लिए प्रेरित करना ध्येय है.
दुकानदारों से पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करने को कहा
उन्होंने दुकानदारों से यह भी अपील की कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें. बाॅयोडिग्रेडेबल नहीं होने के कारण इससे भी पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. कागज या जूट से बने बैग का ही उपयोग करें. इससे प्रदूषण कम होगा और कूड़ा कचरा भी नहीं फैलेगा. पॉलिथीन कचरे से देश में प्रतिवर्ष लाखों पशु-पक्षी मौत का ग्रास बन रहे हैं. लोगों में तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं, जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है तथा भूगर्भीय जलस्रोत दूषित हो रहे हैं.
अभियान में ये सभी थे मौजूद
इस अभियान में सिदो कान्हू मुर्मू विवि के वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, डीडीसी शशि रंजन, नप अध्यक्षा अमिता रक्षित, डीपीआरओ सैयद राशिद अख्तर, डीइओ धर्मदेव राय के अलावा सभी विभागों के अधिकारी, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट‍्स तथा स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा नगर परिषद‍् के कर्मी, मानव कल्याण समिति के सफाई कर्मी, शहर के गणमान्य लोगों ने श्रमदान कर दुमका शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की इस मुहिम की शुरुआत की.
अपने आसपास लोगों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील
सफाई अभियान के दौरान उपायुक्त ने दुमका शहर के दुकानों में जा कर दुकानदारों को अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने की अपील की तथा यह भी अपील किया कि अपनी-अपनी दुकान के कूड़े को कूड़ेदान में डालें और आसपास गंदगी न फैलायें. उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर पड़े गिट्टी बालू या मकान निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री को सड़क पर ना रखें, अन्यथा सड़क पर पड़े सामान को जब्त कर लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें