गुरु पूर्णिमा. ननकु कुरूवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर को सजाया गया, भक्तों में उत्साह
Advertisement
साईंनाथ की निकली भव्य पालकी यात्रा
गुरु पूर्णिमा. ननकु कुरूवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर को सजाया गया, भक्तों में उत्साह दुमका : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दुमका के दोनो साईं मंदिरों से भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी. ननकु कुरूवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर से भव्य आध्यात्मिक परिवेश में साईंनाथ की पालकी यात्रा निर्धारित समय पर निकली. ननकु कुरुवा, कुरुवा, […]
दुमका : गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दुमका के दोनो साईं मंदिरों से भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी. ननकु कुरूवा स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर से भव्य आध्यात्मिक परिवेश में साईंनाथ की पालकी यात्रा निर्धारित समय पर निकली. ननकु कुरुवा, कुरुवा, बेंगाबाद, रामपुर, धाधकिया, आसनसोल आदि गांवों से हजारों साईं भक्तों ने पालकी यात्रा में भाग लिया.
इस पालकी यात्रा को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. साईं धुन साई के जयकारे व बैंड-बाजे के साथ पालकी यात्रा प्रारंभ हुई. सर्वप्रथम बगल के बजरंग बली मंदिर कुरुवा के शिव मंदिर होते हुए पालकी यात्रा बेंगाबाद के बजरंग बली मंदिर तक पहुंची और पुनः यात्रा का समापन साईं मंदिर में हुआ. शाम में धूप आरती उपरांत महाभंडारा का महाभोग शाही खीर हजारों भक्तों को प्राप्त कराया गया.
इस अवसर पर श्री शिरडीधाम साईं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी, विजय कुमार सिंह, गोपाल पंजियारा, बिनोद लाल, पवन केशरी, नंदा स्वामी, दयानंद श्रीवास्तव, उज्ज्वल कुमार, अनुज सिंह, उत्तम कुमार गुड्डू, मनोज घोष, अजय कुमार गुप्ता, रमेश चौधरी, सुनील खैरा, अनिल कुमार झा, प्रतिमा अम्बष्ठ, प्रदीप पोद्दार, नवीन सिंह, अनिता चौधरी, डॉ पीपी सिंह, रामकुमार जायसवाल, राजीव सिंह, दीपक कोठरीवाल, दिलीप शर्मा, रितेश जायसवाल, संजीत सिंह, पंडित प्रभाकर, पंडित दिवाकर, रंजन कुमार सिन्हा, अनिल सिंह, निरंजन केशरी, अजय झा, ब्रजकिशोर सिंह,
गजेंद्र कुमार, मलयज वत्स, महेंद्र हेम्ब्रम, बजरंग खैरा, पवन खैरा, मुकेश यादव आदि ने अपने सक्रिय सहयोग से समारोह को सफल बनाया. इधर टाटा शोरूम स्थित प्रथम साईं मंदिर से निकाली गयी साईं पालकी यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, संस्थापक डॉ नयन कुमार राय, समिति के अध्यक्ष वासुदेव जायसवाल, सचिव सूर्यप्रकाश, सदस्य राधेश्याम साह, अजय कुमार गुप्ता, दिलीप झा, बीबी गुहा, अनामिका गण, मनोज घोष आदि शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में विनोद सिंह,
मोहन चौबे, अमर केशरी, सुमन साह, प्रतिमा अंबष्ठ, विमल चौधरी, पुनित झा, अमिता घोष, दिलीप घोष, रघुनंदन मंडल, रामकृष्ण मांझी, चांद मांझी, उमेश मंडल, विक्की साह, अरुण झा, कन्हैया प्रसाद, उपेन गोरायं, जर्नादन गोरायं, डॉ कलानंद ठाकुर, सौरभ संतालिया, मनीष कुमार, चंद्रशेखर कुमार, राजीव शर्मा, कुंदन कुमार, जमीन कुमार, रवि, विक्की, उमेश चांद, रामकृष्ण आदि ने अहम भूमिका निभायी.
कुरुवा के शिव मंदिर होते हुए पालकी यात्रा बेंगाबाद के बजरंग बली मंदिर से पुन: साईं मंदिर पहुंची
गुरु पूर्णिमा के दिन साईं पूजन का विशेष महत्व
गुरु पूर्णिमा के दिन साईं पूजन का विशेष महत्व है. साईं की पूजा दो रूपों में होती है. ईश्वर और परम सदगुरु रूप में. प्रो मदनेश्वर चौधरी ने बताया कि आदि गुरु शिव हैं और साईं मूलतः शिव के अवतार हैं. इसी कारण गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर साईं की पूजा परम सदगुरु के रूप में होती है. शिरडी(महाराष्ट्र) में साईं के शरीर में रहते हुए ही गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर साईं की पूजा प्रारंभ हो गयी थी. शिरडी में प्रत्येक वर्ष पालकी यात्रा निकलती है, जिसमें लाखों साईं भक्त दुनियां के कोने-कोने से आते हैं. श्री शिरडी धाम साईं मंदिर दुमका में 15 फरवरी 2013 से विधिवत पूजा प्रारंभ हुई. शिरडी की परंपरा के अनुसार यहां से भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पालकी निकलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement