20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप खराब होने से जयरामपुर पिट वाटर की सप्लाई ठप, 20 हजार की आबादी संकट में

पेजजल संकट गहराया.

लोदना.

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर पांच नंबर चानक का दोनों पंप खराब होने से पिट वाटर की सप्लाई ठप हो गयी है. इससे जयरामपुर सहित आसपास की 20 हजार की आबादी के समक्ष जल संकट उत्पन्न हो गया है. पिट वाटर की सप्लाई ठप होने से लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. लोगों ने गुरुवार को कोलियरी अभियंता से मिलकर समस्या का निदान करने की मांग की है. गुरुवार को दूसरे क्षेत्र से पंप मंगाया गया है, लेकिन उसे नहीं लगाया जा सका. बताया जाता है कि जयरामपुर पांच नंबर चानक में 150 एचपी के दो पंप लगे थे. इससे जयरामपुर बीआर कंपनी, दुर्गा मंदिर हॉस्पिटल कॉलोनी, भैंस मोड़, जयरामपुर आटा चक्की, जयरामपुर दो नंबर, पांच नंबर सहित अन्य क्षेत्रों में पिट वाटर की सप्लाई होती थी. इसमें एक पंप जनवरी में जल गया, जो तीन माह बाद बनकर आया है. लेकिन एक दिन भी नहीं चला और फिर से जल गया.

आज मंगाया जायेगा दूसरा पंप

: अभियंता लोदना कोलियरी के अभियंता ए कुमार ने बताया कि जयरामपुर पांच नंबर चानक में सबमर्सेबल पंप लाया गया है, लेकिन वह 150 की जगह 300 एचपी का है, जो वहां नहीं लगेगा. शुक्रवार को उस पंप को रिटर्न कर 150 एचपी का दूसरा पंप मंगाया जायेगा. इसके बाद पिट वाटर की सप्लाई चालू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें