34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– धनबाद आयकर चार्ज में लक्ष्य से दो गुना से अधिक कर की वसूली

लक्ष्य 296 करोड़ के विरुद्ध 814.84 करोड़ रुपये हुई वसूली

विशेष संवाददाता, धनबाद, धनबाद आयकर परिक्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान लक्ष्य से दो गुना से अधिक कर वसूली हुई है. धनबाद चार्ज में बीते वित्तीय वर्ष के दौरान 296 करोड़ रुपये कर वसूली का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 814.81 करोड़ रुपये कर वसूली हुई. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में 331 करोड़ रुपये आयकर वसूली का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 781.75 करोड़ रुपये आयकर की वसूली हुई थी.

धनबाद आयकर परिक्षेत्र में झारखंड के 12 राजस्व जिले हैं. इसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा तथा संताल परगना के सभी छह जिला देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहबगंज एवं पाकुड़ शामिल है. धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि धनबाद चार्ज में छह लाख से अधिक पैन कार्डधारी हैं. इनमें व्यक्तिगत, कंपनी व संस्थानों का पैन एवं टैन नंबर शामिल हैं. धनबाद चार्ज में झारखंड के आधे राजस्व जिले आते हैं. धनबाद में प्रति वर्ष औसतन 96 हजार पैन कार्डधारक ही रिटर्न फाइल करते हैं. रिटर्न नहीं फाइल करने वालों पर भी आयकर विभाग की नजर है. खासकर वैसे पैन कार्डधारक जिनके खाते में ज्यादा राशि का ट्रांजेक्शन होता है.

बीसीसीएल, सीएमपीएफ ने दिया सबसे ज्यादा कर:

धनबाद चार्ज में बीसीसीएल ने एडवांस टैक्स के रूप में लगभग 160 करोड़ रुपये जमा किये हैं. सीएमपीएफ की ओर से भी बड़ी राशि अग्रिम कर के रूप में जमा करायी गयी है. कुछ बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं बड़े अस्पतालों ने भी कर के रूप में खासी रकम जमा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें