वरीय संवाददाता, धनबाद.
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से एक जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए प्रचलित ऊर्जा के प्रयोग को कम करने और सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टेशनों व प्रशासनिक भवनों तथा समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है. वर्तमान में पूर्व मध्य रेल में पांचों मंडलों व मुख्यालय, हाजीपुर में कुल 2197.52 केडब्लूपी क्षमता का सोलर पैनल लगाया जा चुका है. इन सोलर पैनलों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ. इससे बिजली बिल के मद में 77.81 लाख रुपये की बचत हुई. रेलवे प्रशासन ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के आठ स्टेशनों गोमो, गढ़वा रोड, पारसनाथ, हजारीबाग, गझंडी, बरकाकाना, नगर उंटारी व सिंगरौली स्टेशन पर कुल 85.94 केडब्लूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है. साथ ही धनबाद मंडल में 91 स्टेशन व 39 अन्य भवनों पर कुल 3760 केडब्लूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का काम चल रहा है. इसके अलावा इसीआर मुख्यालय भवन हाजीरपुर, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एंड हॉस्पिटल, गया मेमू शेड, पाटलिपुत्र स्टेशन पर दानापुर डीआरएम कार्यालय, सोनपुर के अलावा समस्तीपुर मंडल के 30 स्टेशनों, दानापुर मंडल के सात स्टेशनों के अलावा सेंट्रल हॉस्पिटल व पटना पावर हाउस और पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशनों और सोनपुर मंडल के डीआरएम कार्यालय व अन्य स्थानों पर सोलर पैनल लगाये गये हैं. इनसे बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है