10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 घंटे में 24 बार पावर कट, छह जलमीनारों में नहीं पहुंचा पानी

हर पांच से 10 मिनट पर बिजली कटने का सिलसिला बरवाअड्डा क्षेत्र में जारी है. 12 मई की शाम से तकनीकी खराबी के कारण सिस्टम लोड लेना बंद कर दिया है. यह सिलसिला शनिवार की देर रात तक जारी रहा. वहीं बिजली विभाग की टीम खराबी को दूर करने में जुटी रही. 22 घंटे में 24 से बार बिजली कटी है. 14 से 15 घंटे तक बिजली गुल रही है.

पेयजल व स्वच्छता विभाग ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र

धनबाद : हर पांच से 10 मिनट पर बिजली कटने का सिलसिला बरवाअड्डा क्षेत्र में जारी है. 12 मई की शाम से तकनीकी खराबी के कारण सिस्टम लोड लेना बंद कर दिया है. यह सिलसिला शनिवार की देर रात तक जारी रहा. वहीं बिजली विभाग की टीम खराबी को दूर करने में जुटी रही. 22 घंटे में 24 से बार बिजली कटी है. 14 से 15 घंटे तक बिजली गुल रही है.

इससे अधिक प्रभावित काशीटांड़ सब-स्टेशन क्षेत्र हुआ है. बिजली संकट का असर पानी पर भी पड़ा है.

इस मामले को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने बिजली विभाग गोविंदपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम को पत्र भेज कर बिजली आपूर्ति में सुधार करने की बात कही है. इधर, बिजली नहीं रहने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डेढ़ लाख की आबादी को नहीं मिला पानी : भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बार-बार लाइन ट्रीप करने से

शहर के 19 में से छह जलमीनार सूखे रह गये. लोग पानी आने का इंतजार करते रहे. डेढ़ लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. शहर के मनईटांड़, धोवाटांड़, गांधी नगर, बरमसिया, धनसार, स्टीलगेट से सप्लाई नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम की मानें तो बचे हुए जलमीनारों से रविवार को सप्लाई की जायेगी.

इस स्थिति में सप्लाई मुश्किल : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्र ने अधीक्षण अभियंता रघुनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस स्थिति में सप्लाई करना मुश्किल है. बिजली विभाग के कार्यपाकल अभियंता को कई बार पत्र लिखा गया है ताकि बिजली संकट दूर हो लेकिन नहीं हो रहा है.

क्या हुई है खराबी : बिजली विभाग गोविंदपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम के अनुसार काशीटांड़ फीडर के ब्रेकर में खराबी आने के कारण दिक्कत आयी है. लोड बढ़ने पर लाइन ट्रीप कर जा रही है. खराबी को दूर किया जा रहा है. जल्द ही सप्लाई सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें