10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी ने अपने सहकर्मी के मोबाइल से अपने खाते में ट्रांसफर किये 50 हजार, मामला दर्ज

पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही सूरज कुमार दे और उसके भतीजा राहुल कुमार दे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

वरीय संवाददाता, धनबाद.

जिला पुलिस बल में पदस्थापित सिपाही श्रीलाल मंडल ने गुरुवार को अपने साथी सिपाही सूरज कुमार दे और उसके भतीजे राहुल कुमार दे के खिलाफ मोबाइल से राशि ट्रांसफर करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि जामताड़ा जिले के फतेहपुर बामनबंधी, केंदुआटांड़ के रहनेवाले श्रीलाल मंडल अभी धनबाद जिला पुलिस बल में आरक्षी के पद पर पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर 2023 को उनके साथ काम करनेवाले सिपाही सूरज कुमार दे ने उनसे कहा कि उसे 6500 रुपये की जरूरत है. उसने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. इसके बाद श्रीलाल ने उसके भतीजे राहुत के खाता में पैसे ट्रांसफर कर दिये. उनका आरोप है कि उसी दिन सूरज ने उससे बहाना करके उनसे उनका मोबाइल मांगा और कहा कि उसे कहीं फोन करना है. इस पर उन्होंने उसे अपना मोबाइल दे दिया. उनका आरोप है कि उसने उनके मोबाइल से चुपके से 50 हजार रुपये अपने भतीजा के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. दो दिन के बाद जब श्रीलाल ने अपना मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसी दिन सूरज उसके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर किया है. जब उन्होंने उससे पूछा, तो वह भाग गया. उन्होंने उससे कई बार पैसे मांगने का प्रयास किया, लेकिन उसने नहीं दिया, तब उन्होंने धनबाद थाना में सूरज और उसके भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें