13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार कैदी की तलाश में पाथरडीह पुलिस सुदामडीह रिवर साइड पहुंची

छापेमारी

पाथरडीह पुलिस सोमवार को चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. उस पर सुदामडीह थाना क्षेत्र के सुदामडीह रिवर साइड की एक कॉलोनी निवासी किशोरी (14) के साथ जबरन दुष्कर्म व मारपीट कर डंपिंग यार्ड में फेंक देने के बाद हजारीबाग जेल में बंदी बने रहने के दौरान हजारीबाग जेल अस्पताल के होमगार्ड जवान को हत्या कर फरार होने का आरोप है. हजारीबाग पुलिस की सूचना पर सोमवार को पाथरडीह पुलिस ने उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद उसकी मां मोमिना खातून व पत्नी गुलशन परवीन से पूछताछ की. उनसे आरोपी का मोबाइल नंबर लेकर लौट गयी.

15 अगस्त 2017 को नाबालिग छात्रा के साथ किया था दुष्कर्म

बताते हैं कि डीएवी स्कूल पाथरडीह में 15 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्कूल से अपनी एक सहेली के साथ एक छात्रा साथ घर लौट रही थी. तभी मो शाहिद ने अपने दो साथियों मो साहब व रोशन कुमार के साथ मिलकर रास्ते में बच्ची को रोका और हथियार के बल पर उसे कब्जे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसका चेहरे को पत्थर से कूच कर कोलियरी के डंप में फेंक दिया. स्कूल से साथ आ रही उसकी सहेली ने किसी तरह वहां से भागकर घटना की सूचना बच्ची के घर पहुंच कर उनके परिजनों को दी थी. घटना के बाद पीड़िता के पिता के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पाथरडीह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. धनबाद न्यायालय ने वर्ष 2019 में शाहिद को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. इधर नाबालिग लड़की का आरोपियों ने चेहरा कुचल दिया था और उसकी आवाज बंद हो गई थी, जिसकी 8-10 माह तक इलाज चलने के बाद आवाज लौट गया. फिलहाल आरोपी हजारीबाग जेल में बंद था. वहीं पर अस्पताल में इलाज के दौरान एक होमगार्ड के जवान की हत्या कर जेल से फरार हो गया. पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी मो शाहिद के घर पर जाकर पूछताछ की गयी. लेकिन वह घर नहीं आया है. उसके परिजनों पुलिस को बताया कि वह यहां नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें