22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका मजदूरों को समय पर भुगतान, कल्याण आदि पर ध्यान देने की ज़रूरत : डीपी

कार्मिक प्रोफेशनल्स के लिए ‘अनुबंध श्रम चुनौतियां’ विषय पर कार्यशाला

वरीय संवाददाता, धनबाद,

एनआईपीएम धनबाद चैप्टर के तत्वावधान में कार्मिक प्रोफेशनल्स के लिए ‘अनुबंध श्रम चुनौतियों का सामना’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन कोयला नगर स्थित जुबली हॉल आयोजित की गयी. सत्र में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के वरीय पैनल अधिवक्ता एवं भूतपूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल झारखंड एक मेहता थे, जबकि अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की. अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में बीसीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक) अभयानन्द पाठक, वरीय पैनल अधिवक्ता डीके वर्मा आदि मुख्य रूप से कार्यशाला में उपस्थित रहे. कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई. सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत एनआईपीएम धनबाद चैप्टर के महासचिव डॉक्टर के एस सिंहा ने किया. जबकि शेख माशूक तथा अनंत मिश्रा ने इस विषय पर पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से संक्षिप्त प्रस्तुति दी. बीसीसीएल के निर्देशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि आने वाले समय में कंपनियां अपने उत्पादन का बड़ा हिस्सा ठेका मजदूरों के माध्यम से करवाएंगी. अतः यह विषय कार्मिक पदाधिकारियों के लिए आपरिहार्य है और प्रत्येक कार्मिक पदाधिकारी को इसमें पारंगत होने की आवश्यकता है. कार्मिक पदाधिकारियों को ठेका मजदूरों का सही समय पर मजदूरी भुगतान, कल्याण, पीएफ भुगतान, सुरक्षा आदि अत्यधिक महत्वपूर्ण बिन्दुवों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सभी कार्मिक पदाधिकारियों को ठेका मजदूरों से संबंधित विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के प्रति सचेत रहने की हिदायत भी दी. बीसीसीएल के वरीय पैनल एवं भूतपूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल झारखंड एक मेहता ने कहा कि सभी कार्मिक पदाधिकारी को कानूनी प्रावधानों के प्रति तत्परता बरतने की आवश्यकता है . उन्होने विभिन्न श्रम कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के प्रश्नोत्तर सत्र में कार्मिक पदाधिकारियों की विभिन्न शंकाओं का पैनल ने समाधान किया. कार्यशाला के अंत में प्रबंधक (कार्मिक) ओपी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौक़े पर बीसीसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष(प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (पीएफ/पेंशन) निर्मला किरण, समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) तथा कार्मिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. मंच संचालन प्रबंधक (कार्मिक) प्रिया सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें