धनबाद में एक-एक कर फटे 6 सिलेंडर, साइकिल दुकान में आग, मालिक की मौत
LPG Cylinder Blast: झारखंड के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है. छोटे सिलेंडर में गैस भरने वाली दुकान में ब्लास्ट हो गया. दुकान से एक अधजला शव निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.
Table of Contents
LPG Cylinder Blast: धनबाद जिले के सिजुआ-तेतुलमारी मार्ग पर पांडेडीह मोड़ ढलान स्थित जनता साइकिल व एलपीजी गैस रिफीलिंग दुकान में सिलिंडर ब्लास्ट करने से दुकान मालिक खेदन सोनार (45) की मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम चार बजे हुई. घटना के बाद दुकान में धुएं व आग की तेज लपटें उठने लगी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ पहुंची और आग पर नियंत्रण में जुट गयी. आग पर काबू पाये जाने के बाद दमकलकर्मी दुकान के अंदर घुसे. अंदर में दुकान मालिक खेदन सोनार का अधजला शव पड़ा था. शव को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया.
सिलेंडर फटने के बाद धमाकों से दहल उठा इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद एक-एक कर छह गैस सिलिंडर फटने से इलाका धमाकों से दहल उठा. लोगों ने बताया कि शाम 4:05 बजे साइकिल व गैस दुकान में अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगी. इसके बाद रुक-रुक कर एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट करने लगा.
थानेदार ने सड़क पर दोनों तरफ रोका वाहनों का आवागमन
घटना की सूचना मिलते ही तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी दलबल के साथ वहां पहुंचे और सिजुआ-तेतुलमारी मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का आवागमन रोक दिया. पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. वाहन रोके जाने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस बीच वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. दुकान के अगल-बगल के लोग डरे सहमे थे. आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम दुकान के अंदर घुसी, तो वहां दुकानदार का अधजला शव पाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बोले प्रत्यक्षदर्शी – दुकान में अकेले था खेदन सोनार
घटना के प्रत्यक्षदर्शी चंदौर बस्ती के बलराम सोनार ने बताया कि दुकान में केवल दुकान मालिक खेदन सोनार ही था. अन्य स्टाफ खाना खाने गये थे. इसी बीच एक गुलगुलिया छोटा सिलिंडर लेकर आया और गैस भरने को कहा. गैस भरने के दौरान सिलिंडर फट गया और आग लग गयी. दुकान मालिक ने फायर फाइटर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और भड़क गयी. यह देख खेदन दुकान के अंदर छिप गया. दुकान में रखे एलपीजी गैस के सिलिंडर फटने लगे.
LPG Cylinder Blast: क्या-क्या हुआ नुकसान?
जनता साइकिल व गैस दुकान में साइकिल के पार्टस समेत गैस चूल्हा, सामग्री, एलपीजी सिलिंडर व अन्य सामग्री जल कर राख हो गये. बगल के फर्नीचर दुकान में एक पलंग जल गया. फर्नीचर दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक जेएच 10 बीसी 4409 जल गयी.
खेदन सोनार काफी दिनों से चला रहा था दुकान
मृतक खेदन सोनार चंदौर बस्ती का रहने वाला था. वह पांडेडीह में काफी दिनों से दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनकी चार बेटियां और एक बेटा विक्रम सोनार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
रांची, खूंटी समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
