30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री परिवार का घर घर गायत्री यज्ञ व उपासना अभियान

बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्रव्यापी घर-घर गायत्री यज्ञ व उपासना का कार्यक्रम प्रधान केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

झरिया.

बुद्ध पूर्णिमा पर राष्ट्रव्यापी घर-घर गायत्री यज्ञ व उपासना का कार्यक्रम प्रधान केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. गायत्री शक्तिपीठ बस्ताकोला में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर यज्ञ भगवान को अपने हाथों से आहुति दी. कार्यक्रम 26 मई तक चलेगा. आज जिले के सभी शक्तिपीठों, प्रज्ञापीठों, नवचेतना विस्तार केंद्र पर जन सामान्य के लिए विशेष व्यवस्था बनायी गयी थी.

साईं मंदिर झरिया का स्थापना दिवस धूमधाम से मना

झरिया.

झरिया चार नंबर स्थित श्री सिद्ध साई धाम मंदिर का 12वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया था. साईं बाबा का भव्य शृंगार किया गया. सुबह 5.30 बजे काकड़ आरती, छह बजे मंगला आरती, 12.30 बजे विश्राम आरती, शाम सात बजे धूप आरती, रात 8.30 बजे विश्राम आरती की गयी. पुजारी महेश झा ने पूजन कराया. आरती में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सर्बजीत सिंह सूड़ी, सिमरनजीत सिंह सूड़ी, राजू साहू, रामनाथ पाठक, बिरजू प्रसाद, महावीर पासवान, तरुण दां, अशोक दत्ता, नरेश प्रसाद, राधेश्याम गोस्वामी, मधुसूदन, राजू झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें