29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगन में सो रही बच्ची को झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास, थाना में हंगामा

बनियाहीर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हंगामा

पीड़िता की मां के बयान पर 55 साल के अधेड़ पर मामला दर्ज, पुलिस ने भेजा जेल.

झरिया

. झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर की एक महिला ने अपनी 12 वर्षीया पुत्री के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप पड़ोसी मंगल पासवान उर्फ मंगल घटवार (55) पर लगाया है. आरोप के बाद भी पुलिसियां कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों के साथ महिला थाना पहुंची और थाना के मुख्य गेट पर हंगामा किया. गिरफ्तारी की मांग की. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग काे 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है. वहीं के रहने वाले धीरज कुमार पासवान ने पुलिस को बताया कि इसी घटना में गवाही देने पर आरोपी व उसके पुत्र द्वारा धमकी दी गयी है. इस संबंध में धीरज ने झरिया थाना में शिकायत की है. धीरज ने पुलिस को बताया कि 14 मई की रात 11.30 बजे पीड़िता की मां अपनी तीन पुत्रियों के साथ आंगन में सोयी थी. मंगल पासवान 12 वर्षीया बच्ची को जबरन उठाकर झाड़ी की ओर ले गया. गलत नीयत से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा. तभी उसने देख लिया, तो आरोपी के चंगुल से बच्ची को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया. हो-हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग जग गये और किसी तरह मामले को शांत कराया. दूसरे दिन 15 मई को पीड़िता की मां झरिया थाना पहुंची और आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन पुलिस द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला. इतना ही नहीं, चश्मदीद गवाह धीरज के मोबाइल पर आरोपी ने फोन कर धमकी दी. इधर, पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर मंगल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता का 164 का बयान माननीय न्यायालय में कलमबद्ध कराया गया है. मेडिकल जांच भी करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें