10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: मैट्रिक में जिला के 56.42 % विद्यार्थी सफल, राज्य में 12वें पायदान पर धनबाद, बेटियों ने फिर लहराया परचम

धनबाद : मैट्रिक के परिणामों में इस वर्ष भी बेटियों ने ही अपना परचम लहराया है. जिला टॉप टेन में नौ बेटियां ही हैं. जिले में पहली टॉपर धनबाद प्राणजीवन एकेडमी की छात्रा इशिका चौधरी को 471 अंक मिले हैं. इसके अलावा तीसरी टॉपर आरएमएस हाई स्कूल महुदा की छात्रा चांदनी कुमारी एवं कारीटांड़ हाई […]

धनबाद : मैट्रिक के परिणामों में इस वर्ष भी बेटियों ने ही अपना परचम लहराया है. जिला टॉप टेन में नौ बेटियां ही हैं. जिले में पहली टॉपर धनबाद प्राणजीवन एकेडमी की छात्रा इशिका चौधरी को 471 अंक मिले हैं. इसके अलावा तीसरी टॉपर आरएमएस हाई स्कूल महुदा की छात्रा चांदनी कुमारी एवं कारीटांड़ हाई स्कूल मंझलाडीह की छात्रा नंदनी झा को 458 अंक मिले हैं.

इसके अलावा सूची में प्रिया कुमारी 456, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी एवं अंजलि प्रकाश को 454 अंक मिले हैं. वर्ष 2016 में भी बेटियों ने ही परचम लहराया था. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) बलियापुर की रितु कुमारी महतो 460 अंकों के साथ प्रथम टॉपर रहीं थी. वहीं एसएसएनएमएस उच्च विद्यालय आजाद सिजुआ की रानी प्रामाणिक 456 अंकों पर दूसरी टॉपर बनी थीं.

विद्या मंदिर टुंडी के 68 बच्चे प्रथम श्रेणी में
धनबाद. मैट्रिक की परीक्षा में स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर टुंडी के 68 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. सिर्फ एक छात्र सेकेंड किया है. इसमें 16 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाया है. अच्छे प्रदर्शन से विद्यालय के सचिव शरत दुदानी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, विक्रांत उपाध्याय एवं प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने सभी बच्चों को बधाई दी है.
ये हुए सफल : लक्ष्मण कुमार हेंब्रम 440 अंक (88 प्रतिशत), राकेश टुडू 438 अंक ( 87.60 प्रतिशत), कार्तिक दे 434 अंक ( 86.80 प्रतिशत), प्रीति कुमारी 431 अंक (86.20 प्रतिशत), साक्षी कुमारी 429 अंक (85.80 प्रतिशत), सदानंद कुमार पांडेय 428 अंक (85.60 प्रतिशत), राजेश मुर्मू 427 अंक (85.40 प्रतिशत), दीपक कुमार महतो 418 अंक ( 83.60 प्रतिशत), तिलेश कुमार मंडल 416 अंक (83.20 प्रतिशत) व हेमा मरांडी 408 अंक (81.60 प्रतिशत).
रिजल्ट में अपेक्षाकृत सुधार
मैट्रिक की परीक्षा मेंं परीक्षा में 8774 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 8403 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 2382 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं वर्ष 2016 में प्रथम श्रेणी से 6,964 एवं द्वितीय श्रेणी से 10,838 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. इस तरह इस वर्ष 1810 अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.मैटिक में जिले के 34591 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 56.42 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. जबकि 43.58 विद्यार्थी परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. वहीं पूरे राज्य में धनबाद 12वें पायदान पर रहा. वर्ष 2016 में मैट्रिक में धनबाद जिला 16वें पायदान पर चला गया था. इस तरह मैट्रिक के परिणामों में चार पायदान का सुधार हुआ है. वहीं वर्ष 2015 में जिला का स्थान 13वां था और इस मुताबिक दो वर्षों की तुलना में परिणामों में सुधार हुआ है. हालांकि वर्ष 2016 में जिले का परिणाम 62.58 प्रतिशत था. इस तरह राज्य में जिले के रैंक में सुधार जरूर हुआ है, लेकिन परिणाम प्रतिशत में 6.16 तक गिरावट आयी है.
जिले का परिणाम
वर्ष प्रतिशत
2007 83.26
2008 83.66
2009 83.70
2010 76.31
2011 65.17
2012 59.83
2013 69.01
2014 71.77
2015 70.83
2016 62.58
2017 56.42
पांच वर्षों में परीक्षार्थी
वर्ष केंद्र परीक्षार्थी
2013 93 36073
2014 88 26975
2015 89 36367
2016 92 35628
2016 98 34591
मैट्रिक का जिला टॉप टेन
1. इशिका चौधरी 471 धनबाद प्राणजीवन एकेडमी
2. सोनू कुमार साव 459 रॉय एकेडमी गोविंदपुर
3. चांदनी कुमारी 458 प्रो आरएमएस हाई स्कूल महुदा
3. नंदनी झा 458 कारीटांड़ हाई स्कूल मंझलाडीह
4. सूरज कुमार 457 संस्कृति विद्या मंदिर हाई स्कूल डिगवाडीह
5. प्रिया कुमारी 456 धनबाद प्राणजीवन एकेडमी
6. उत्तम कुमार महतो 455 प्रो हाई स्कूल तिलैया रांगाटांड़
7. उदित कुमार 454 वीवी बालिका हाई स्कूल सुदामडीह
7. सुनीता कुमारी 454 प्रो वी हाई स्कूल तिलैया रांगाटांड़
7. अंजलि प्रकाश 454 अभया सुंदरी बालिका हाई स्कूल
7. संजय कुमार महतो 454 प्रो वी हाई स्कूल तिलैया रांगाटांड़
8. शुभम कुमार सिंह 453 हाई स्कूल भूलीनगर
8. प्रणव रंजन 453 डीएवी हाई स्कूल कतरासगढ़
9. कुमार सौरभ 452 प्रो वी हाई स्कूल तिलैया रांगाटांड़
10. लक्ष्मी 451 सरस्वती शिशु मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर
12वीं साइंस का जिला टॉप टेन
1. प्रकाश रजक 455 एसएसएनएम इंटर कॉलेज सिजुआ
2. मृणमय माजी 442 एसएचएएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी
3. विनम कुमार महतो 440 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
4. आेमप्रकाश भारद्वाज 432 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
5. प्रद्युम यादव 428 एसएचएमएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी
6. बंटी कुमार मोदी 427 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
7. नजीर अहमद 424 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
8. अंबारी खान 423 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
9. श्रृति खेरिया 415 आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर
9. विवेक कुमार गुप्ता 415 एसएचएमएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी
10. शीतल गुप्ता 414 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
12वीं कॉमर्स का जिला टॉप टेन
1. अंजलि कुमारी 407 सिंदरी कॉलेज सिंदरी
2. कश्मीरी खातून 390 आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर
3. श्रेया दासगुप्ता 374 सिंदरी कॉलेज सिंदरी
4. प्रेरणा साव 373 एसएचएसएम इंटर कॉलेज कुमारधुबी
5. नगमा परवीन 372 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
6. पायल दत्ता 370 सिंदरी कॉलेज सिंदरी
7. आरती साव 369 आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर
7. नेहा कुमारी 369 एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ
8. किरण साव 368 आरएसपी कॉलेज झरिया
8. सुमन रवानी 368 आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर
8. गुंजा कुमारी 368 एसएचएमएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी
9. प्रिया नंदी 367 डीएवी प्लस टू हाई स्कूल कतरास
10. सुमन कुमारी 366 एसएसएनएनएस इंटर कॉलेज सिजुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें