धनबाद : केंदुआ के व्यवसायी विनय वर्मा को चार गोली लगी. दो गोली सिर के आर-पार हो गयी, दो गोली पीठ में बायीं तरफ लगकर अंदर फंस गयी. गोली डेढ़ फीट की दूरी से मारी गयी है. बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान इसका खुलासा हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे से पोस्टमार्टम शुरू हुआ. डॉक्टरों की मानें तो दाहिने तरफ से दो गोली मारी गयी,
जो सिर में लगते हुए दूसरी तरफ से निकल गयी, वहीं पीठ की बायीं तरफ से दो गोली मारी गयी, जो एक पेट में दूसरे भाग में व दूसरी गोली रीढ़ की हड्डी के पास से मिली. बरामद एक गोली की लंबाई एक सेंटीमिटर व दूसरी गोली की 1.1 सेंटीमीटर बतायी गयी है. गोली की मोटाई .7 सेंटीमीटर बतायी गयी है. बताया गया कि गोली की स्थिति को देखकर इसे देसी माना जा सकता है. इधर, पोस्टमार्टम के दौरान केंदुआ से काफी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों व शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही.