22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुधियाना एक्स में जेब काटते पांच पकड़ाये

धनबाद. धनबाद आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस में पॉकेटमारी करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसमें गोविंदपुर निवासी मो. कलीम, पांडरपाला निवासी राजा कुमार शर्मा, वासेपुर निवासी डब्लू अंसारी, बराकर निवासी नसिम व कतरास छाताबाद निवासी गुड्डु उर्फ अफताब को गिरफ्तार […]

धनबाद. धनबाद आरपीएफ, जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस में पॉकेटमारी करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसमें गोविंदपुर निवासी मो. कलीम, पांडरपाला निवासी राजा कुमार शर्मा, वासेपुर निवासी डब्लू अंसारी, बराकर निवासी नसिम व कतरास छाताबाद निवासी गुड्डु उर्फ अफताब को गिरफ्तार किया गया. वहीं इनके पास से चुरायी गयी पर्स भी जब्त की गयी. उनका एक साथी गोविंदपुर निवासी चपटा नेपाली भागने में सफल रहा.

पूरा गैंग एक साथ करते हैं घटना : आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा ने बताया कि पुटकी निवासी मंजीत कुमार अपने परिवार के साथ लुधियाना एक्सप्रेस से जा रहे थे. तभी कलीम ने इसकी जेब काट ली. जब मंजीत को पता चला और वह ट्रेन में हल्ला करने लगा, उस बोगी में आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौजूद थे. हल्ला होने के बाद कलीम नीचे उतरने लगा उसी दौरान वह पकड़ा गया. उसके साथी भी उस बोगी से नीचे उतरने लगे. कलीम ने बताया कि उसके सभी साथी इसी बोगी में है और कुछ ही देर में सभी साथी पकड़े गये. चपटा नेपाली भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें