10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक में नामांकन के लिए काउंसलिंग 18 से

धनबाद: जेसीइसी बोर्ड ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों के काउंसलिंग की तिथि 18 मई घोषित कर दी है. इसमें छात्रों को अपने सभी प्रमाण-पत्र लेकर जाना है. अभी मैट्रिक का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, वैसे अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके लिए झारखंड सरकार ने आदेश जारी कर दिया […]

धनबाद: जेसीइसी बोर्ड ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों के काउंसलिंग की तिथि 18 मई घोषित कर दी है. इसमें छात्रों को अपने सभी प्रमाण-पत्र लेकर जाना है. अभी मैट्रिक का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, वैसे अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके लिए झारखंड सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
400 लगेगा शुल्क : काउंसलिंग में सामान्य, पिछड़ी जाति -1, पिछड़ी जाति 2 कोटि के अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए 400 रुपया शुल्क लगेगा. जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति कोटि एवं सभी महिला कोटि के अभ्यर्थियों को 250 रुपया शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, जिसे बैंक चालान व पोस्ट ऑफिस चालान द्वारा जमा किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को संस्थान में सीट के लिए एक हजार रुपया का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना होगा.
क्या-क्या कागजात जरूरी
पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों को मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र तथा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, यदि वर्ष 2017 की मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में शामिल हुए हैं और परीक्षा फल प्रकाशित नहीं है तो मूल प्रवेश पत्र दिखा सकते हैं. वहीं पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता का प्रवेश पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, यदि दिव्यांग हैं तो उसका प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें