17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्‍लाइंडविंक सॉल्‍यूशन की ओर से बाघमारा के डॉ ऋतुराज को इंडिया डेंटल अवॉर्ड

बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने किया सम्मानित ब्लाइंडविंक सॉल्यूशन हर साल सम्मानित करता है डेंटल चिकित्सकों को प्रतिनिधि, बाघमारा दंत शल्य चिकित्सक डॉ ऋतुराज इंडिया डेंटल अवार्ड 2017 से नवाजे गये हैं. रविवार को बेंगलुरु में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान मिला. बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने […]

बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने किया सम्मानित

ब्लाइंडविंक सॉल्यूशन हर साल सम्मानित करता है डेंटल चिकित्सकों को

प्रतिनिधि, बाघमारा

दंत शल्य चिकित्सक डॉ ऋतुराज इंडिया डेंटल अवार्ड 2017 से नवाजे गये हैं. रविवार को बेंगलुरु में आयोजित समारोह में उन्हें यह सम्मान मिला. बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने डॉ ऋतुराज को सम्मानित किया.

डॉ राज बाघमारा व कतरास के निचितपुर में अपनी सेवाएं देते हैं. देश भर से डेंटल चिकित्सकों ने इंडियन डेंटल अवार्ड में भाग लेने के लिए तीन माह पूर्व अपने द्वारा इलाज किये गये मरीजों की केस रिपोर्ट के साथ नामांकन किया था. इसमें गिने-चुने लोगों का ही चयन हुआ था.

2017 डेंटल अवार्ड में सात मई, 2017 को पूरे देश से 150 दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और सभी ने अपने-अपने केस का प्रेजेंटेशन दिया. केस के आधार पर सभी को सम्मानित किया गया. विदित हो कि डॉ राज कई टूटे जबड़ों का एक दिन में ऑपरेशन कर अपनी दक्षता का परिचय दे चुके हैं.

रिसर्च कंपनी वहन करती है खर्च

ब्लाइंडविंक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड संस्था कार्यक्रम का आयोजन करती है. संस्था डेंटल रिसर्च के क्षेत्र में कार्य करती है. हर वर्ष डेंटल अवार्ड कार्यक्रम आयोजित कर भारत के बेस्ट डेंटिस्टों को अवार्ड प्रदान किया जाता है. अवार्ड में नॉमिनेशन के लिए अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य की जानकारी देनी होती है. संस्था जटिल केस व चिकित्सकीय अनुभव के आधार पर इनका सेलेक्शन करती है.

डॉ ऋतुराज का सफर

वर्ष 2013 में बीडीएस ऑनर्स एसआरएम कॉलेज चेन्नई से किया. डॉ राज ने 19 फरवरी, 2014 को बाघमारा में अपनी क्लिनिक शुरू की. उन्होंने टूटे हुए जबड़े, फेशियल फ्रैक्चर, आरसीटी के सैकड़ों मरीजों का सस्ते में इलाज किया. डॉ ऋतुराज के दादा डॉ अंबिका प्रसाद सिंह, दादी कलावती देवी, अन्य परिजन व मित्र अवार्ड मिलने पर काफी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें