8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड जांच घरों में छापे, मिल रही गड़बड़ी

पीसी पीएनडीटी एक्ट को लेकर सीएजी की छह सदस्यीय टीम का दूसरा दिन दो दिनों में 22 जगह छापे धनबाद : प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डाग्नेस्टिक टेक्निक (पीसी-पीएनडीटी) को लेकर कंट्रोलर ऑडिटर जरनल झारखंड (सीएजी) की टीम ने दूसरे दिन धनबाद के कई जांच घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. दो दिनों के अंदर छह […]

पीसी पीएनडीटी एक्ट को लेकर सीएजी की छह सदस्यीय टीम का दूसरा दिन
दो दिनों में 22 जगह छापे
धनबाद : प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डाग्नेस्टिक टेक्निक (पीसी-पीएनडीटी) को लेकर कंट्रोलर ऑडिटर जरनल झारखंड (सीएजी) की टीम ने दूसरे दिन धनबाद के कई जांच घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की.
दो दिनों के अंदर छह सदस्यीय टीम ने लगभग 22 अल्ट्रासाउंड जांच घरों में छापेमारी कर आवश्यक कागजात देखे. टीम मुख्यत: फिजिकली व फाइनेंसियली चीजों को टटोल रही है. टीम के आने से शहर के जांच घरों में हड़कंप हैं. दो दिनों की जांच में कई जगह पर प्रारंभिक स्तर पर टीम को गड़बड़ी मिली है. टीम के सदस्यों ने बुधवार को दो भागों में बंटकर छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक तौर पर फार्म एफ से लेकर कुछ कागजात में गड़बड़ियां मिली है. पूरी टीम में सत्यजीत कुमार, कृष्णा कुमार सहित छह लोग हैं. छापे गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है. रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी. धनबाद में लगभग 79 जांच घर हैं.
छापेमारी क्यों
सबसे कम बेटियां धनबाद में
झारखंड में सबसे कम बेटियां धनबाद में है. बेटियों की कम संख्या पर सरकार यहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. कई अधिकारी भी मान चुके हैं कि धनबाद में कुछ जांच घर चोरी-छिपे भ्रूण जांच कर रहे हैं. लेकिन अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर पर निगरानी करने वाला प्री कंसेप्शन एंड प्री नेटल डाग्नेस्टिक टेक्निक (पीसी-पीएनडीटी) विभाग खुद अफसर व कर्मियों की कमी का रोना रो रहा है. धनबाद में सेक्स रेशियो पूरे झारखंड में बेहद खराब है. इसका एक बड़ा कारण कन्या भ्रूण हत्या को माना जा रहा है.
लगातार घट रही महिला आबादी
जनगणना (2011) आंकड़े पर गौर करें तो धनबाद में एक हजार पुरुषों की तुलना में मात्र 908 महिलाएं ही बची हैं. जबकि वर्ष 0-6 वर्ष की बच्चों की बात करें तो यहां मात्र 917 बच्चियां ही हैं. हालांकि जिला प्रशासन की मानें तो लिंगानुपात में थोड़ा सुधार हुआ है
टीम एक (सरायढेला क्षेत्र)
सीएजी की एक टीम सरायढेला में छापेमारी के लिए निकली. यहां रिलिफ जांच घर, अविष्कार जांच घर, अल्ट्राटेक जांच घर, पल्स जांच घर, रामनुज जांच घर, पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर चलने वाले हेल्थ मैप जांच घर, हीरापुर स्थित पार्क क्लिनिक में छापेमारी की.
टीम दो (बैंक मोड़ क्षेत्र)
दूसरी टीम ने बैंक मोड़ इलाके में छापेमारी की. टीम के सदस्य सबसे पहले नया बाजार स्थित क्लिनिक लैब पहुंचे. यहां से केयर जांच घर, बरटांड़ स्थित अल्ट्राटेक, स्वाति, सहयोग जांच घर में जाकर छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें