धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में धनबाद जेल में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह को अपने विरोधियों और दूसरे कैदियों से जान का खतरा है. खुफिया विभाग ने आसन्न खतरे को लेकर सरकार को अलर्ट किया है. इस मुतल्लिक डीसी ए दोड्डे ने विधायक संजीव सिंह को दूसरे जेल में भेजने की अनुशंसा सरकार से की है. सरकार सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट से अनुमति लेकर विधायक को दूसरे जेल में भेज सकती है.
विधायक बरत रहे सतर्कता : शायद यही कारण है कि संजीव सिंह जेल परिसर में बंदियों से विशेष मेल-जोल नहीं रख रहे हैं. विधायक होने के नाते उन्हें ए श्रेणी की सुविधा उपलब्ध है. उन्हें नया वार्ड में पहले ही तीन लोगों के साथ शिफ्ट किया जा चुका है. विधायक को मुलाकाती के समय सुरक्षा के बीच खिड़की तक लाया जाता है. विधायक भीड़-भाड़ में किसी से मिलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह में तो विधायक मुलाकाती के लिए निकलते भी नहीं हैं. पुलिस इस बात पर भी नजर रख रही है कि विधायक के जेल जाने के बाद से जेल में कौन-कौन आ रहे हैं. उनके खिलाफ क्या आपराधिक मामले हैं.संबंधित लोग कहां के हैं, किस गिरोह या व्यक्ति से संबंधित हैं. संबंधित लोगों के बारे में खुफिया एजेंसी भी जानकारी रख रही है. चरचा है कि पुराने केस में कुछ नये लोग सरेंडर कर सकते हैं. पुलिस पहले से ही वैसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं.
नीचे के लिंक को भी क्लिक कर पढ़ें