19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंह मैंशन से साथ चला काफिला, जेल छोड़कर आया संजीव को सुबह से जुटने लगे थे विधायक समर्थक

धनबाद: सिंह मैंशन से जेल गेट तक समर्थकों का काफिला विधायक संजीव सिंह के साथ चला. जब जेल गेट से संजीव अंदर जाने लगे तो उन्होंने समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया. समर्थकों ने नारा लगाया ‘जेल का ताला टूटेगा, संजीव सिंह छूटेगा’. सिंह मैंशन के पास ‘संजीव सिंह तुम मत घबराना, तेरे पीछे सारा […]

धनबाद: सिंह मैंशन से जेल गेट तक समर्थकों का काफिला विधायक संजीव सिंह के साथ चला. जब जेल गेट से संजीव अंदर जाने लगे तो उन्होंने समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया. समर्थकों ने नारा लगाया ‘जेल का ताला टूटेगा, संजीव सिंह छूटेगा’. सिंह मैंशन के पास ‘संजीव सिंह तुम मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना’ नारा लग रहा था.
साढ़े छह बजे गये जेल के अंदर :संजीव सिंह मंगलवार को गिरफ्तार होंगे या सरेंडर करेंगे, सुबह से ही इसका अंदेशा था. पूर्वाह्न नौ बजे से ही समर्थक सिंह मैंशन पहुंचने लगे. 11 बजे तक मैंशन में अच्छी-खासी भीड़ जुट गयी. दोपहर 12 बजे तक खबर आयी कि विधायक सरेंडर करेंगे. इसके बाद और समर्थक आने लगे. प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती कर दी. दिन के 1.52 बजे विधायक अपनी गाड़ी व दल बल के साथ घर से निकले. समर्थक उनके निकलते ही नारेबाजी करने लगे. उस वक्त स्टील गेट में भीड़ थी, लेकिन गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाते हुए 1.58 बजे सरायढेला थाना पहुंच गये. पुलिस उन्हें तुरंत अंदर कमरे में ले गयी और चारों तरफ से फोर्स को तैनात कर दिया गया. बाहर में सभी समर्थक खड़े रहे. पुलिस ने उसके बाद सभी समर्थकों को बाहर निकाल दिया. आधा घंटा तक पुलिस ने उन्हें थाना में रखा. दिन के 2.24 बजे डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी मनोज रत्न चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार व अन्य पदाधिकारी सरायढेला थाना पहुंचे. थाना में डब्लू मिश्रा पहले से था. पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौरान विधायक से हत्याकांड में संलिप्तता की जानकारी मांगी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. डब्लू को भी उनके सामने ले जाया गया. इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी बाहर निकले और मीडिया को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी. शाम 6.17 बजे विधायक को सीजेएम आवास ले जाया गया और वहां से कागजी कार्यवाही के बाद उन्हें 6.28 बजे निकाला गया. शाम 6.30 बजे उन्हें जेल भेज दिया गया.
रास्ता को किया गया ब्लॉक : सीजेएम आवास में संजीव को ले जाने के बाद पुलिस ने एलसी रोड व रणधीर वर्मा चौक को ब्लॉक कर दिया था. पुलिस ने किसी भी गाड़ी के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. जबकि कचहरी रोड में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
ये थे मौजूद : प्रदीप सिन्हा, मानस प्रसून, रंजय कुमार, उमेश यादव, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह (विधायक प्रतिनिधि), साजन सिंह, इंद्रजीत सिंह उर्फ फोकाटी, बाबू जैना, अखिलेश सिंह, पवन सिंह, मोनी सिंह, प्रेम सिंह, रिंकू शर्मा, रिंकू पाल, सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील यादव, संजीत सिंह सहित सैंकड़ो समर्थक काफिले में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें