17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो कंट्रोलर करेगा प्रौद्योगिकी को समृद्ध

बीआइटी सिंदरी में शनिवार को माइक्रो कंट्रोलर और इंबेडेड सिस्टम पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन विद्वानों ने माइक्रो कंट्रोलर के बहुविध इस्तेमाल की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह तकनीक प्रौद्योगिकी में ऊर्जा के न्यूनतम इस्तेमाल से अधिकाधिक लाभ देनेवाली है. सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में शनिवार को माइक्रो कंट्रोलर और […]

बीआइटी सिंदरी में शनिवार को माइक्रो कंट्रोलर और इंबेडेड सिस्टम पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन विद्वानों ने माइक्रो कंट्रोलर के बहुविध इस्तेमाल की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह तकनीक प्रौद्योगिकी में ऊर्जा के न्यूनतम इस्तेमाल से अधिकाधिक लाभ देनेवाली है.
सिंदरी: बीआइटी सिंदरी में शनिवार को माइक्रो कंट्रोलर और इंबेडेड सिस्टम पर दो दिवसीय कार्यशाला रोबोटिक्स सेंटर ने आयोजित की है. रोबोटिक्स के प्रमुख डॉ आरपी गुप्ता ने बताया कि अभियंत्रण क्षेत्र तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में इसका काफी उपयोग हो रहा है. माइक्रो कंट्रोलर में काम करने के लिए बहुत कम विद्युत ऊर्जा की जरूरत होती है.

इसके साथ-साथ यह बाजारों में आसानी से उपलब्ध है. इस माइक्रो कंट्रोलर में अपनी इच्छानुसार प्रोग्रामिंग करके किसी भी कार्य को आसान बना सकते हैं.

प्रश्नों को सुलझायेगी कार्यशाला : इस कार्यशाला में माइक्रो कंट्रोलर में प्रोग्रामिंग राइटिंग, हार्डवेयर का माइक्रो कंट्रोलर के साथ सामंजस्य जैसे मसलों का हल ढूंढ़ा जायेगा. इस कार्यक्रम में संस्थान के विद्युत अभियंत्रण, इसीइ, सीएस एवं आइटी के छात्र भाग ले रहे हैं. कार्यशाला में इइ के प्रमुख डॉ पंकज राय, डॉ डीके तांती, डॉ यूपीडी, रेखा झा, इसीइ के डॉ इम्तियाज, डॉ रविशंकर प्रसाद मौजूद थे. कार्यशाला के आयोजन में अंतिम वर्ष के छात्र सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें