सरकार के साथ किये गये करार को भी नहीं मान रहे जांच घर
इमरजेंसी में आये गंभीर मरीजों को होती है काफी परेशानी
धनबाद : धनबाद वासियों को 24 घंटे पीपीपी मोड पर रेडियोलॉजी सेवा देने की सरकार की घोषणा की हवा निकल रही है. रविवार को पीएमसीएच में पीपीपी मोड पर संचालित रेडियोलॉजी जांच घर में कोई चिकित्सक नहीं रहने के कारण यहां इमरजेंसी में आये गंभीर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग दो दर्जन गरीब मरीजों को अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स रे आदि जांच के लिए बाहरी जांच घरों की ओर रविवार को रूख करना पड़ा. नाराज मरीजों के परिजनों ने हो-हल्ला भी किया.
कोयला नगर से आये सोनू सिंह, निरसा से आये राजेश कुमार आदि कई मरीज केंद्र के बाहर स्ट्रेचर पर पड़े रहे. रविवार को केंद्र बंद होने का लाभ निजी जांच घर उठाते हैं. इनके बिचौलिया अस्पताल में आकर मरीज को ले जाते हैं.
सरकार के साथ करार के अनुसार केंद्र को 24 घंटे खुला रहना है, लेकिन रविवार को डॉक्टर व कई कर्मी छुट्टी पर चले जाते हैं. इसका कारण बताया जाता है कि केंद्र में एक ही रेडियोलॉजिस्ट डाॅ जीतेंद्र कुमार हैं. इस कारण सप्ताहिकी अवकाश लेना पड़ता है. हालांकि केंद्र संचालक बताते हैं कि रविवार को डॉक्टर ऑन कॉल रहते हैं. मरीजों को नहीं लौटाया जाता है.
खुद स्ट्रेचर चला रहे मरीज के परिजन
पीएमसीएच की इमरजेंसी में इन दोनों मरीज के परिजनों को खुद से स्ट्रेचर लाना व ले जाना पड़ रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड अटेंडेंट कहीं नजर नहीं आता है. रविवार को टुंडी व सरायढेला से आये मरीज के परिजनों ने अपने मरीज को स्ट्रेचर से खुद जांच के लिए लाना ले जाना पड़ा.
जाचं केंद्र रविवार को भी खुला रहना है. जो शिकायत आ रही है, इसकी जानकारी लेता हूं. इमरजेंसी व वार्ड में वार्ड अटेंडेंट ड्यूटी पर तैनात किये गये हैं.
डॉ के विश्वास, अधीक्षक. पीएमसीएच