उपायुक्त ने कहा कि अभी से ही वहां कैंप कर हेल्थ कैंप, वृद्धा, कृषि लोन, बीज वितरण सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए शेडयूल तैयार करें. सरकार के निर्देश पर आये 34 प्वाइंट पर उन्होंने प्रकाश डाला और इसे प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा.
जो योजनाएं चलायी जानी हैं उसमें ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से स्कूल भेजने, कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं का नामांकन कराने, मनरेगा में रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण देने, ग्रामीण युवाओं को आर्या योजना के तहत बिरसा कृषि विवि में ट्रेनिंग दिलाने, अनाथ बच्चों, वृद्धा, विधवाओं का सर्वे कराकर लाभकारी योजनाअों से जोड़ने, शिक्षकों की कमी दूर करने संबंधी योजनाएं शामिल हैं. बैठक में एसएसपी मनोज रतन चौथे, ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, डीडीसी गणेश कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.