Advertisement
पांच घंटे कटी रही बिजली
धनबाद : बापूनगर और कार्मिक नगर में रविवार को पांच घंटे बिजली कटी रही. ऊर्जा विभाग के एइ श्याम कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से पांच बजे तक डीवीसी ने बिजली का तार खींचने के लिए शट डाउन लिया था. कल अवकाश ग्रहण करेंगे जीएम : ऊर्जा विभाग के धनबाद एरिया बोर्ड के […]
धनबाद : बापूनगर और कार्मिक नगर में रविवार को पांच घंटे बिजली कटी रही. ऊर्जा विभाग के एइ श्याम कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से पांच बजे तक डीवीसी ने बिजली का तार खींचने के लिए शट डाउन लिया था.
कल अवकाश ग्रहण करेंगे जीएम :
ऊर्जा विभाग के धनबाद एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीआर रंजन 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण करेंगे. उनके सम्मान में उसी दिन मिश्रित भवन स्थित एरिया बोर्ड कार्यालय में विदाई समारोह होगा. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने दी.
छुट्टी के दिन भी खुले रहे बिल काउंटर : ऊर्जा विभाग के सारे काउंटर रविवार को छुट्टी के दिन भी खुले रहे. हीरापुर के इइ श्याम कुमार एवं नया बाजार के इइ अवधेश लाल ने बताया कि अच्छी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराये. छुट्टी के दिन लोगों को सहूलियत हो, इसलिए ऐसी व्यवस्था की गयी थी.
वासेपुर को छोड़ सभी जगह जलापूर्ति : शहर के वासेपुर जलमीनार को छोड़ सभी जलमीनारों से रविवार को दोनों टाइम जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दिनभर बिजली रही, इसलिए जलापूर्ति में कोई दिक्कत नहीं हुई. बताया कि वासेपुर मेंटेनेंस ऑपरेशन में शामिल नहीं है, इस कारण वहां शाम को जलापूर्ति नहीं की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement