जानकारी के अनुसार बुधवार को गोधर वन सर्किट से जुड़े हीरापुर, धैया एवं मेमको में सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे दिन तक और शाम को साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे रात तक, गोधर टू सर्किट से जुड़े बैंक मोड़ एवं मटकुरिया में सुबह साढ़े नौ बजे से बिजली जो कटी सो दिन के ढ़ाई बजे आयी. शाम को भी दो घंटे के लिए साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक बिजली कटौती की गयी. डीवीसी की ओर से बताया गया कि लाइन के मेंटेनेंस के लिए आज अधिक देर तक कटौती की गयी.
Advertisement
डीवीसी ने आठ घंटे बिजली कटौती की
धनबाद: डीवीसी की ओर से बुधवार को कुछ क्षेत्रों में आठ घंटे तो कुछ क्षेत्रों में छह घंटे की बिजली कटौती की गयी. पिछले एक जनवरी से दोनों टाइम मिलाकर चार घंटे कटौती चल रही है. लेकिन आज सबसे अधिक देर तक कटौती रही. जानकारी के अनुसार बुधवार को गोधर वन सर्किट से जुड़े हीरापुर, […]
धनबाद: डीवीसी की ओर से बुधवार को कुछ क्षेत्रों में आठ घंटे तो कुछ क्षेत्रों में छह घंटे की बिजली कटौती की गयी. पिछले एक जनवरी से दोनों टाइम मिलाकर चार घंटे कटौती चल रही है. लेकिन आज सबसे अधिक देर तक कटौती रही.
जानकारी के अनुसार बुधवार को गोधर वन सर्किट से जुड़े हीरापुर, धैया एवं मेमको में सुबह साढ़े नौ बजे से एक बजे दिन तक और शाम को साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे रात तक, गोधर टू सर्किट से जुड़े बैंक मोड़ एवं मटकुरिया में सुबह साढ़े नौ बजे से बिजली जो कटी सो दिन के ढ़ाई बजे आयी. शाम को भी दो घंटे के लिए साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक बिजली कटौती की गयी. डीवीसी की ओर से बताया गया कि लाइन के मेंटेनेंस के लिए आज अधिक देर तक कटौती की गयी.
डीवीसी का बुरा हाल
डीवीसी के एसएलडीसी बीएन पान ने बताया कि कोडरमा में हड़ताल की वजह से पांच सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप है. इसके कारण सभी जगह बिजली देने के लिए शेडिंग करके बिजली आपूर्ति की जा रही है. राज्य सरकार भी समय पर पैसे का भुगतान नहीं करती है. कभी देती है, कभी नहीं देती है. इसके कारण डीवीसी की हालत बहुत खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement