धनबाद : कैशलेश अभियान में सहयोग नहीं करने वाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. ये बातें उपायुक्त ए दोड्डे कही. वह मंगलवार को समाहरणालय में कैशलेस अभियान की समीक्षा बैठक कर रहे थे. डीसी ने कहा कि जो बैंक इस कार्य में सहयोग नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित बैंक के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा. डीसी श्री दोड्डे ने कहा कि बैंक अधिकारी यह नहीं समझें की यह अभियान सिर्फ जिला प्रशासन का है.
31 जनवरी तक धनबाद प्रखंड को कैशलेस बनाना है. बैठक में बताया गया कि बैंकों द्वारा दुकानदारों को इ-पॉश मशीन नहीं दिया जा रहा है. खाता खोलने में भी परेशान किया जा रहा है. डीसी ने इस पर नाराजगी जतायी. कहा कि बैंकों का रवैया सकारात्मक होना चाहिए. बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, एलडीएम सुबोध कुमार, धनबाद के बीडीओ जितेंद्र यादव सहित कई बैंक अधिकारी मौजूद थे. एलडीएम ने कहा कि लगातार खाता खोला जा रहा है. इ-पॉश मशीन की आपूर्ति ही बहुत कम हो रही है. अचानक डिमांड बढ़ जाने से दिक्कत हो रही है. भरोसा दिलाया कि कैशलेस अभियान में बैंकों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा.