10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2800 करोड़ जमा हुए 500-1000 के नोट

धनबाद : नोट बंदी के बाद धनबाद के बैंकों में पांच सौ व हजार के 2800 करोड़ रुपया जमा हुए. यह आंकड़ा 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक का है. इसमें एसबीआइ के 1300 करोड़ व अन्य बैंकों के 1500 करोड़ हैं. आरबीआइ पटना में एसबीआइ हीरापुर व चिरकुंडा चेस्ट का 340 करोड़ रुपया […]

धनबाद : नोट बंदी के बाद धनबाद के बैंकों में पांच सौ व हजार के 2800 करोड़ रुपया जमा हुए. यह आंकड़ा 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक का है. इसमें एसबीआइ के 1300 करोड़ व अन्य बैंकों के 1500 करोड़ हैं. आरबीआइ पटना में एसबीआइ हीरापुर व चिरकुंडा चेस्ट का 340 करोड़ रुपया भेजा गया है. जबकि अन्य बैंकों के पुराने नोट धनबाद की ट्रेजरी में पड़ा हुआ है. हालांकि ट्रेजरी से धीरे-धीरे पुराने नोट को पटना आरबीआइ भेजा जा रहा है.

950 करोड़ की करेंसी आयी: नोटबंदी के बाद धनबाद में 30 दिसंबर तक 950 करोड़ की करेंसी आयी. इसमें 9 करोड़ पांच सौ की करेंसी में था. नोट बंदी के बाद पहली खेप में दो सौ करोड़ की करेंसी आयी. दूसरी बार 425 करोड़ की करेंसी आयी. इसके बाद 150 करोड़ व 80 करोड़ की करेंसी आयी. पांच सौ की करेंसी कम आने के कारण आज भी बाजार में खुदरा की समस्या से आमलोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
धनबाद में चेस्ट ब्रांच : एसबीआइ के चार चेस्ट ब्रांच है. धनबाद शाखा, हीरापुर शाखा, सिंदरी व चिरकुंडा. इसके अलावा इलाहाबाद, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक के पास भी चेस्ट है.
एटीएम से निकल रहे चार हजार
एटीएम से साढ़े चार की जगह चार हजार ही निकल रहे हैं. हालांकि एसबीआइ की एक-दो एटीएम में साढ़े चार हजार निकल रहे हैं. बैंक सूत्रों के मुताबिक पांच सौ के नोट की कमी के कारण थोड़ी समस्या आ रही है. सौ के नोट भी कम आ रहे हैं. लिहाजा एटीएम चेस्ट में दो हजार के नोट ही फीड किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें