लोयाबाद : शुक्रवार की रात चोरों ने लोयाबाद मोड़ स्थित दो दुकानों का ताला तोड़ करीब 30 हजार की संपत्ति चुरा ली. चोर एक दुकान में चोरी करने में सफल तो दूसरी दुकान में विफल रहे. यूको बैंक के पास सना स्टोर का ताला तोड़ कर अपराधियों ने दस हजार रुपये नगद सहित तीस हजार रुपए मूल्य के गुटका एवं सिगरेट सहित अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ किया.
चोरी गयी रकम में सभी दस रुपये के सिक्के थे. दुकानदार मो अफजल द्वारा थाना में दी गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड अंकित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. दूसरी ओर रवींद्र वर्णवाल की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. थानेदार नीलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने स्थानीय प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.