धनबाद : तेलीपाड़ा हीरापुर के अमित कुमार हीरापुर की ही एक लड़की के साथ फरार हो गया है. लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में की है. पुलिस अमित के दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है. अमित ने आखिरी फोन इन्हीं दोनों को किया था. अमित के दोस्त प्रदीप और बुतिन ने बताया की शुक्रवार की शाम अमित ने हमें फोन करके गोल्फ ग्राउंड के निकट बुलाया और मदद करने को कहा. अमित और उसकी प्रेमिका दोनों वहां पर थे. लड़की के माथे पर सिंदुर भी लगा था.
अमित बोल रहा था कि वह दोनों यहां से भागने वाले हैं. इसके लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है. मदद से मना करने पर दोनों गायब हो गए और उन्हें कुछ नहीं पता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.