धनबाद : बरटांड़ बस स्टैंड के समीप सोमवार की रात 10 बजे के लगभग नशे में धुत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. चार युवक जख्मी हुए हैं. मारपीट के दौरान एक -दूसरे पर हॉकी स्टीक, विकेट व ग्लास चले. मारपीट में रवि, विक्की समेत चार युवकों को चोट लगी है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत की है.
जय प्रकााश नगर व विशुनपुर के युवकों के बीच मारपीट हुई है. बरटांड़ में एक हॉस्पिटल के सामने चाय दुकान पर जय प्रकाश नगर गली नंबर छह निवासी रवि, विक्की व विशुनपुर निवासी चंदन थे. आरोप है कि सभी ने साथ में शराब पी. किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो गाली-गलौज धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. जय प्रकाश नगर के रवि व विक्की ने चंदन की पिटाई कर दी. चंदन अपने भाई रवि व उसके दोस्त जेसी मल्लिक निवासी रणविजय को बुला लिया. दोनों ओर से हॉकी स्टीक व विकेट का प्रयोग होने लगा. भगदड़ मच गयी. लोग भागने लगे. जय प्रकाश नगर के विक्की व रवि कमजोर पड़ गया. विक्की व रवि का सर फट गया. विक्की अभी थाना का स्पाई बना हुआ है. पूर्व में विक्की जेल जा चुका है. विशुनपुर का रवि व जेसी मल्लिक का चंदन टाइगर जवान से मारपीट व पिस्टल छिनतई में जेल जा चुका है.