17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरटांड़ में मारपीट, चार जख्मी

धनबाद : बरटांड़ बस स्टैंड के समीप सोमवार की रात 10 बजे के लगभग नशे में धुत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. चार युवक जख्मी हुए हैं. मारपीट के दौरान एक -दूसरे पर हॉकी स्टीक, विकेट व ग्लास चले. मारपीट में रवि, विक्की समेत चार युवकों को चोट लगी है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे […]

धनबाद : बरटांड़ बस स्टैंड के समीप सोमवार की रात 10 बजे के लगभग नशे में धुत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. चार युवक जख्मी हुए हैं. मारपीट के दौरान एक -दूसरे पर हॉकी स्टीक, विकेट व ग्लास चले. मारपीट में रवि, विक्की समेत चार युवकों को चोट लगी है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत की है.

जय प्रकााश नगर व विशुनपुर के युवकों के बीच मारपीट हुई है. बरटांड़ में एक हॉस्पिटल के सामने चाय दुकान पर जय प्रकाश नगर गली नंबर छह निवासी रवि, विक्की व विशुनपुर निवासी चंदन थे. आरोप है कि सभी ने साथ में शराब पी. किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो गाली-गलौज धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. जय प्रकाश नगर के रवि व विक्की ने चंदन की पिटाई कर दी. चंदन अपने भाई रवि व उसके दोस्त जेसी मल्लिक निवासी रणविजय को बुला लिया. दोनों ओर से हॉकी स्टीक व विकेट का प्रयोग होने लगा. भगदड़ मच गयी. लोग भागने लगे. जय प्रकाश नगर के विक्की व रवि कमजोर पड़ गया. विक्की व रवि का सर फट गया. विक्की अभी थाना का स्पाई बना हुआ है. पूर्व में विक्की जेल जा चुका है. विशुनपुर का रवि व जेसी मल्लिक का चंदन टाइगर जवान से मारपीट व पिस्टल छिनतई में जेल जा चुका है.

छेड़खानी के आरोप में युवक पकड़ा गया : धनबाद थाना अंतर्गत हीरापुर तेलीपाड़ा निवासी दिलीप साव मुहल्ले की ही एक महिला से छेड़खानी के आरोप में पकड़ा गया.
आइआइटी छात्र के दो हजार उड़ाये : आइआइटी (आइएसएम) के बीटेक फाइनल इयर के छात्र संजय कुमार के 2000 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये. संजय ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. छात्र ने बताया कि सोमवार को दिन के एक बजे के करीब उसके मोबाइल पर किसी ने बैंक कर्मचारी बन कर फोन किया और कार्ड की जानकारी मांगी. बताया कि जानकारी नहीं देने से उसका बैंक खाता बंद हो जाएगा. छात्र की जानकारी देने के कुछ ही देर बाद पेटीएम के माध्यम से उसके खाते से 2000 की निकासी हो गयी.
डॉ पीके सेंगर का निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें