20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महतो बने मासस के उम्मीदवार

धनबाद: सिंदरी से चार बार विधायक रहे मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के अध्यक्ष आनंद महतो धनबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. उनके नाम की औपचारिक घोषणा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बुधवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की, जिसका कार्यकर्ताओं ने ताली बजा कर स्वागत किया. इस मौके […]

धनबाद: सिंदरी से चार बार विधायक रहे मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के अध्यक्ष आनंद महतो धनबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. उनके नाम की औपचारिक घोषणा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बुधवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की, जिसका कार्यकर्ताओं ने ताली बजा कर स्वागत किया.

इस मौके पर जिला स्तरीय चुनाव संचालन समित का भी गठन किया गया. इसके बाद श्री महतो ने कहा कि शोषण मुक्त झारखंड के लिए झारखंडी भावना और वर्ग चेतना मासस का मुख्य नारा होगी. कहा इसके बगैर झारखंडी विभिन्नताओं की एकता संभव नहीं है. उपरोक्त नारा के बिना शोषण मुक्त झारखंड के लिए किया गया कोई भी आंदोलन अपाहिज होगा. आज हर ओर निराशा और आक्रोश है.

नाराजगी है. आंदोलन हो रहा है. लाला- हरा एकता की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बगैर समस्या का समाधान नहीं होगा. विकास के नाम पर झारखंड में सबसे अधिक जमीन का अधिग्रहण हुआ. पर विकास नहीं हुआ. कांग्रेस की गोद में रह कर सत्ता का सुख भोगा जा सकता है. लेकिन विकास नहीं हो सकता. गरीब- मेहनतकशों के बल पर हम चुनाव जीतेंगे. नमो और कांग्रेस के साथ हम नहीं जा सकते. केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि इस बार देश में परिवर्तन का चुनाव हो रहा है. धनबाद में भी परिवर्तन होगा. कांग्रेस व भाजपा दोनों का चरित्र एक ही है. दोनों भ्रष्टाचार की गोद में है. पूंजीपति अब संसद पहुंचने लगे है. कामरेड एके राय की सोच पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. अध्यक्षता शेख रहीम, परदेशी मुमरू, दिलीप तिवारी,सुभाष सिंह और गोपाल दास की सदस्यतावाली अध्यक्ष मंडली ने की जबकि संचालन सुभाष चटर्जी ने किया.

इन्होंने भी किया संबोधित : मिथिलेश सिंह, केशव सिंह यादव, बबलू महतो, दिलीप महतो, दुर्गा चरण ओझा, गणोश चौरसिया, भूषण महतो, कन्हैया मिश्र, मिस्टर खान, भगत राम महतो, धीरेन मुखर्जी, सारथी मंडल, गणोश महतो, बिंदा पासवान, अख्तर, बिशु मंडल, मोतीलाल हेंब्रम, हरे मुरारी महतो आदि.

जिला स्तरीय चुनाव संचालन समिति : संयोजक शेख रहीम, सदस्य हरि प्रसाद पप्पू, भगत राम महतो, हिमांशु मंडल, दिलीप महतो, कन्हैया मिश्र, मिस्टर खान, देवाशीष पासवान, संजय निकुंभ, निताई महतो, परदेशी मुमरू, सुभाष प्रसाद सिंह, सबुर गोराई, बिंदा पासवान, दिल मोहम्मद, गोपाल दास, संतु चटर्जी, सारथी मंडल, नीलू मुखर्जी, बबलू महतो, गणोश महतो, सुलेमान अंसारी, एनपी साहू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें