8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार से टैक्स दें नहीं तो कानूनी कार्रवाई होगी : नगर आयुक्त

धनबाद: राजस्व को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. गुरुवार को नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. होल्डिंग, वाटर, ट्रेड लाइसेंस व सैरात से आनेवाले टैक्स की समीक्षा की. बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम एक्ट में जो भी कानूनी […]

धनबाद: राजस्व को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. गुरुवार को नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. होल्डिंग, वाटर, ट्रेड लाइसेंस व सैरात से आनेवाले टैक्स की समीक्षा की. बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम एक्ट में जो भी कानूनी प्रावधान है, उसे अमल में लाया जायेगा. होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदार, जिन्हें पूर्व में नोटिस दिया गया, तीसरे नोटिस के बाद उनका बैंक खाता फ्रीज किया जायेगा. बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार, ऋतिका प्रिंटेक के निदेशक रुपेश कुमार आदि थे.
भाड़ा नहीं देनेवाले खाली करें दुकान : नगर निगम की दुकानों से आ रहे भाड़े की समीक्षा की गयी. दर्जनों दुकानों पर लाखों रुपया बकाया होने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी. कहा कि जो दुकानदार समय पर भाड़ा नहीं दे रहे हैं, उन्हें नोटिस दें. एक सप्ताह का समय दें. इसके बाद भी किराया नहीं देने पर दुकान को खाली करायें.
धर्मशाला व विवाह भवनों को लेना होगा लाइसेंस : बिना लाइसेंस के चल रहे विवाह भवन, धर्मशाला, लॉज को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस के लिए अब तक 69 आवेदन आये हैं. प्रावधान के अनुसार सात संस्थानों की जांच की गयी. शेष संस्थानों की जांच के लिए निर्देश दिया गया. वैसे संस्थान जो अब तक लाइसेंस नहीं लिये हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
28 में सात सैरातों की बंदोबस्ती : सैरात की समीक्षा की गयी. 28 में मात्र सात सैरातों की ही बंदोबस्ती हुई है. शेष सैरातों की बंदोबस्ती कराने का निर्णय लिया गया है.
तालाबों को टेक अोवर करेगा निगम : नगर अायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी तालाबों को निगम टेक ओवर करेगा. तालाबों की सफाई निगम करेगा और टैक्स कोई ओर लेगा. यह अब नहीं चलेगा. संबंधित विभाग को टेकओवर करने के लिए लिखा जा रहा है. अपर नगर आयुक्त को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
नगर आयुक्त ने तालाबों का किया निरीक्षण: नगर आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को शहर के छह तालाबों का निरीक्षण किया. कहा कि तालाब की सफाई हो रही है. दीपावली के पहले प्रथम चरण की सफाई पूरी कर ली जायेगी. दीपावली के बाद दूसरे चरण की सफाई शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें