आरपीएफ के जवान स्टेशन पर पहुंचे, काफी-समझाने बुझाने के बाद भी यात्री नहीं माने. घंटे भर धनबाद स्टेशन में हंगामा होता रहा. खबर मिलते ही एसीएम-वन डीके भारती स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को काफी समझाया बुझाया. पेंट्री कार वालों से जानकारी ली गयी. पेंट्री कार वालों ने अधिकारियों को बताया कि खाना पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन कुछ स्टॉफ कम थे, इसलिए एक समय में सभी यात्रियों तक खाना नहीं पहुंचाया गया. रात 11.30 बजे धनबाद स्टेशन से ट्रेन खुली.
Advertisement
खाना के लिए दुरंतो के यात्रियों का हंगामा, पेंट्री कार में धावा
धनबाद. सियालदह-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के लगभग तीन सौ यात्रियों ने खाना नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. ट्रेन में ही पेंट्री कार के कर्मियों व यात्रियों में मारपीट हो गयी. सियालदह से लेकर धनबाद तक हंगामा होता रहा. धनबाद कुछ देर रूकने के बाद जैसे ही ट्रेन खुली, चेन पुलिंग करके यात्रियों ने ट्रेन […]
धनबाद. सियालदह-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के लगभग तीन सौ यात्रियों ने खाना नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. ट्रेन में ही पेंट्री कार के कर्मियों व यात्रियों में मारपीट हो गयी. सियालदह से लेकर धनबाद तक हंगामा होता रहा. धनबाद कुछ देर रूकने के बाद जैसे ही ट्रेन खुली, चेन पुलिंग करके यात्रियों ने ट्रेन खड़ी कर दी.
सब्र का बांध टूटा: हंगामा के बाद कई यात्री पेंट्री कार के अंदर चले गये. वहां खाने की कई चीजों को उठा लाये. यात्रियों का कहना था कि बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, बुजुर्ग को खाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में कुछ और नहीं किया जा सकता है.
क्या है मामला : सियालदह से शाम साढ़े छह बजे ट्रेन खुली. इसके बाद यात्रियों को एक-एक बोतल पानी लाकर दिया गया. 8.30 बजे तक बोगी बी वन, बी एक्सट्रा, बी टू, बी 4, बी 11 आदि के यात्रियों को खाना नहीं मिला. जबकि कुछ यात्रियों को खाना दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने पेंट्री कार के कर्मियों से जवाब मांगा, कोई जानकारी नहीं देना चाह रहे थे. पेंट्री में मात्र पांच स्टॉफ ही बताये जा रहे थे. इसके बाद यात्री आपा खोने लगे. कर्मी व यात्री आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से चलती ट्रेन में ही मारपीट हो गयी. इसके बाद रात दस बजे ट्रेन धनबाद स्टेशन में रूकी. यहां आरपीएफ के जवान भी पहुंच गये. मामले को समझाने में लग गये, लेकिन यात्रियों ने हंगामा जारी रखा. आरपीएफ जवानों के साथ भी यात्री उलझ गये. इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया गया.
हावड़ा डिवीजन को की जायेगी शिकायत : धनबाद स्टेशन में यात्रियों ने एक सामूहिक आवेदन रेल मंडल धनबाद को दिया. इसमें पेंट्री के बारे में कई शिकायतें की गयी. सीनियर डीसीएम की ओर से शुक्रवार को इस शिकायत को हावड़ा डिवीजन को दे दिया जायेगा. पेंट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
ट्रेन में पर्याप्त मात्रा में खाना था, लेकिन स्टॉफ कम होने के कारण सर्व करने में देरी हो रही थी. यात्रियों ने सामूहिक आवेदन दिया है.
संजय कुमार प्रसाद, पीआरओ, धनबाद रेल मंडल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement