Advertisement
24 घंटे बिजली के लिए बनेंगे छह नये ग्रिड
धनबाद : नये ग्रिडों के बन जाने के बाद से एक ओर जहां डीवीसी पर से निर्भरता खत्म होगी, वहीं वोल्टेज कम होने से लेकर अन्य तरह की परेशानियां भी खत्म होंगी. एसइ ने बताया कि धनबाद में दो तरह के ग्रिड बनाने का प्रस्ताव है, इनमें से एक 220/132/ 33 केवी और दूसरा 132/33 […]
धनबाद : नये ग्रिडों के बन जाने के बाद से एक ओर जहां डीवीसी पर से निर्भरता खत्म होगी, वहीं वोल्टेज कम होने से लेकर अन्य तरह की परेशानियां भी खत्म होंगी. एसइ ने बताया कि धनबाद में दो तरह के ग्रिड बनाने का प्रस्ताव है, इनमें से एक 220/132/ 33 केवी और दूसरा 132/33 केवी का. छह में से एक ग्रिड कांड्रा का निर्माण कार्य पूरा होने को है. यह सितंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा.
इसके अलावा तीन जगहों के लिए जमीन चिह्नित कर हस्तानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. ये जगह है बलियापुर, केलियासोल और महुदा. पाथरडीह और पुटकी में ग्रिड बनाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है. इधर, ऊर्जा विभाग के स्थापना के कार्यपालक अभियंता मो असगर अली अंसारी ने बताया कि इन ग्रिडों के बन जाने के बाद पूरा क्षेत्र नेशनल ग्रिड से जुड़ जायेगा. डीवीसी, एनटीपीसी और राज्य सरकार के थर्मल पावर से पूरा क्षेत्र जुड़ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement