अनशन करेंगे होमगार्ड जवान
Advertisement
वेतन के लिए अस्पताल अधीक्षक का घेराव
अनशन करेंगे होमगार्ड जवान धनबाद : पीएमसीएच में सेवा दे रहे होमगार्ड जवानों ने गुरुवार को देर शाम अधीक्षक डॉ आरके पांडेय का घेराव किया. अस्पताल के इंचार्ज सुनील सिंह ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से एक जवान के बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया है. बार-बार आश्वासन के वाबजूद वेतन नहीं मिल […]
धनबाद : पीएमसीएच में सेवा दे रहे होमगार्ड जवानों ने गुरुवार को देर शाम अधीक्षक डॉ आरके पांडेय का घेराव किया. अस्पताल के इंचार्ज सुनील सिंह ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से एक जवान के बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया है. बार-बार आश्वासन के वाबजूद वेतन नहीं मिल रहा है. दो दिनों ने अंदर वेतन नहीं मिला तो होमगार्ड के जवान अनशन करेंगे. अधीक्षक ने बताया कि मुख्यालय के अधिकारियों को सूचना दी गयी है.
आवंटन आते ही वेतन दे दिया जायेगा. इसके बाद होमगार्ड और उग्र हो गये, कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा. घर की माली हालत खराब हो गयी है. इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं रही.
ट्रामा सेंटर से वेतन का प्रस्ताव खारिज : पिछले दिनों पीएमसीएच प्रबंधन ने ट्रामा सेंटर के फंड से होमगार्ड जवानों को वेतन भुगतान की अनुमति रांची से मांगी थी. लेकिन इस पर अधिकारी ने मनाही कर दी. रांची के अधिकारियों ने बताया कि फंड को दूसरी जगह डायवर्ट नहीं किया जा सकता है. अनुमति नहीं मिलने से प्रबंधन के पास अब कोई दूसरा उपाये नहीं सूझ रहा है. इधर, होमगार्ड अब आंदोलन का मन बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement