बाघमारा : बाघमारा सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में बुधवार को कक्षा आठ के छात्र आनंद कुमार व सोलन कुमार आपस में भिड़ गये. दोनों में मारपीट हुई. सोनल ने आनंद का गला दबा दिया. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल आनंद को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भरती किया. आनंद कुमार ने बताया कि जैसे ही वह कक्षा में बैठा. सोनल ने उसे दूसरी बेंच पर बैठने की बात कही और चिढ़ाने लगा. इसका विरोध करने पर उसने गला दबाकर मारने का प्रयास किया.
हो हल्ला सुन शिक्षक जुटे गए उसे नर्सिंग होम ले गये. सूचना पर आनंद के पिता शंकर प्रसाद दास व मां भी वहां पहुंची. विद्यालय राजाराम शर्मा ने कहा कि दो बच्चे आपस में उलझ गए थे. कोई बेहोश नहीं हुआ था. विद्यालय प्रबंधन समिति मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.