एक सप्ताह में बिल नहीं देने पर होगा केस
Advertisement
बड़े बकायेदारों की बिजली कटेगी
एक सप्ताह में बिल नहीं देने पर होगा केस धनबाद : ऊर्जा विभाग ने बकाया वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. सभी बकायेदारों की सूची जारी करते हुए उनके कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया है. बिल नहीं देने पर केस करने की भी तैयारी है. अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग ने बकाया वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. सभी बकायेदारों की सूची जारी करते हुए उनके कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया है. बिल नहीं देने पर केस करने की भी तैयारी है. अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया ऐसे उपभोक्ताओं पर 50 हजार एवं उससे अधिक बकाया रखने वाले शामिल हैं.
श्री कुमार के अनुसार सबसे अधिक कांड्रा के ओरनेट इस्पात पर पांच लाख रुपये से अधिक बकाया है इसी तरह दूसरे नंबर पर सियाराम इंजीनियरिंग पर तीन लाख रुपये से अधिक बकाया है. विनोद मार्केट के नीरज कुमार पर 93, 431 रुपये, पुलिस लाइन स्थित कल्याणी इंटर प्राइजेेज के गोपाल भट्टाचार्य पर 2,05,871 रुपये, पार्क मार्केट के दत्ता टावर के सुषमा प्रसाद पर 1, 24,951 रुपये, कोलाकुसुमा स्थित लिबरा हुंडई पर 80,985 रुपये,
बीएन भगत पर 56,996 रुपये, हटिया पट्टी के कृष्ण नरायण केशरी पर 1,04305 रुपये, डिगवाडीह नंबर 12 के कन्हाई शर्मा पर 60, 046रुपये, भागा के जलाउद्दीन पर 56,506 रुपये, को-ऑपरेटिव के अजीत कुमार पर 83,438 रुपये, डिनोबली स्कूल पर 92, 765 रुपये, बलियापुर के अबुल हसन पर 76,403 रुपये, आमटांड़ के रामनाथ चौबे पर 1,09,573 रुपये बकाया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement