Advertisement
इंतजाम: कानून तोड़ने वालों पर कड़ी नजर
उपायुक्त केएन झा ने कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. आर्थिक नाकेबंदी के दौरान जबरन वाहन रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बंद समर्थकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सभी प्रखंडों में एक-एक कैंप जेल बनाया गया है. 207 नेताओं पर […]
उपायुक्त केएन झा ने कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. आर्थिक नाकेबंदी के दौरान जबरन वाहन रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बंद समर्थकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सभी प्रखंडों में एक-एक कैंप जेल बनाया गया है. 207 नेताओं पर आज धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी.
धनबाद : शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी ने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी के दौरान एक भी स्थान पर अगर डिस्टर्ब करने की कोशिश हुई तो आंदोलनकारियों को जेल भेजा जायेगा. जेवीएम के अलावा जेएमएम, जदयू के समर्थकों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 96 दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी लोडिंग प्वाइंटों, मैथन चेकपोस्ट पर पुलिस बल तैनात किया गया है. एनएच में यातायात चालू रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करायी जायेगी. सीआइएसएफ, आरपीएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है. तीन सौ अतिरिक्त होमगार्ड की भी तैनाती की गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीएन मिश्र, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद थी.
तैयारियों की समीक्षा: डीसी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आर्थिक नाकेबंदी की तैयारियों का जायजा लिया. कहा कि आज आधी रात से ही सभी अधिकारी संबंधित स्थानों पर मोरचा संभाल लें. किसी भी हालत में कोयला, लोहा सहित अन्य खनिजों का डिस्पैच बाधित नहीं होने दें.
निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर : जनार्दनन
ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि पुलिस का पूरा जोर निरोधात्मक कार्रवाई पर है. सभी थाना में वैसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जिनसे विधि-व्यवस्था का खतरा है. बंद समर्थक महिलाओं पर भी कार्रवाई होगी.
धनबाद स्टेशन में भर दिये गये जवान
धनबाद. धनबाद रेल मंडल ने बंदी करने वालों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. धनबाद रेल मंडल में जीआरपी व आरपीएफ ने अतिरिक्त बल मंगवा लिया है. धनबाद रेल मंडल के कई लोर्डिंग प्वाइंट व स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. शुक्रवार की रात को सभी जवान की तैनाती कर दी गयी है. धनबाद रेल मंडल के कई बड़े स्टेशन व लोर्डिंग प्वाइंट में बंद करने वालों से निपटने के लिए विशेष तैयारी कर रखी है. वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी भी की जायेगी. शुक्रवार देर रात धनबाद स्टेशन पूरी तरह से पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement