काम में गड़बड़ी का आरोप, 16-1 के मसाला से हो रहा था काम
Advertisement
पार्षद पति ने काम रुकवाया हाउसिंग कॉलोनी
काम में गड़बड़ी का आरोप, 16-1 के मसाला से हो रहा था काम धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में एलइडी लाइट लगाने का काम कर रही सूर्या कंपनी पर सोमवार को पार्षद पति मनोरंजन सिंह जमकर बरसे. उन्होंने काम रुकवा दिया और कार्यपालक अभियंता के आने के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी. श्री […]
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में एलइडी लाइट लगाने का काम कर रही सूर्या कंपनी पर सोमवार को पार्षद पति मनोरंजन सिंह जमकर बरसे. उन्होंने काम रुकवा दिया और कार्यपालक अभियंता के आने के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी. श्री सिंह ने बताया कि मधुलिका मोड़ से पुलिस लाइन तक एलइडी लाइट लगायी जानी है. रोड से कम से कम डेढ़ फुट छोड़कर पोल गाड़ना है, लेकिन सूर्या कंपनी के लोग सड़क से सटाकर पोल गाड़ रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पोल गाड़ने में 16-1 के मसाला का उपयोग किया जा रहा था. निगम के कार्यपालक अभियंता के आने के बाद ही काम शुरू कराया जायेगा. पहले यहां सर्वे कर मार्किंग की जायेगी, उसके बाद ही काम शुरू होगा.
ब्लैक लिस्टेड कंपनी है सूर्या : पार्षद पति मनोरंजन सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम में स्थिति अराजक हो गयी है. जो कंपनी ब्लैक लिस्टेड है, उसे ही काम एलइडी का टेंडर दे दिया गया. पिछली बोर्ड में सूर्या कंपनी की ओर से कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगायी थी. घटिया मेटेरियल के कारण कुछ ही दिनों में लगभग सभी स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी थी. नगर निगम ने उसे ब्लैक लिस्टेड किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement