इसी दौरान पंचायत में भाग लेने के बाद लौट रहे पड़ोसी किशोर गिरी ने टैंकर में पानी भरने का कारण पूछा. इसके बाद दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान किशोर गिरी का पुत्र सुनील वहां पहुंच गया. इसके बाद अनवर हुसैन ने अपने भाई कलाम हुसैन के साथ मिल कर सुनील की जम कर पिटाई कर दी. बाद में स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया. घर लौटने पर सुनील ने सीने में दर्द की शिकायत की. परिजन उसे
Advertisement
टैंकर में पानी भरने पर मारपीट, युवक की मौत
बरकाकाना: रामगढ़ के बरकाकाना ओपी क्षेत्र स्थित हेहल बस्ती में टैंकर से पानी भरने को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल सुनील कुमार गिरी (22) उर्फ पप्पू की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हेहल निवासी जेवीएम नेता अनवर हुसैन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से घुटूवा पंचायत के वाटर टैंकर […]
बरकाकाना: रामगढ़ के बरकाकाना ओपी क्षेत्र स्थित हेहल बस्ती में टैंकर से पानी भरने को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल सुनील कुमार गिरी (22) उर्फ पप्पू की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हेहल निवासी जेवीएम नेता अनवर हुसैन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से घुटूवा पंचायत के वाटर टैंकर में पानी भरवा रहा था.
प्रदर्शन : सुनील की मौत के बाद परिजन शव लेकर सीधे बरकाकाना ओपी पहुंच गये. पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर ग्रामीण भी पहुंच गये. लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इसके बाद बरकाकाना पुलिस ने आरोपी अनवर हुसैन को हिरासत में ले लिया. करीब 45 मिनट बाद लोगों ने जाम हटाया. बताया जाता है कि सुनील की शादी की बात गुरुवार को ही हुई थी. खरमास के बाद उसकी शादी होनेवाली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement