धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि चावल दिवस पर पर्यवेक्षण भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन के वितरण की पड़ताल करें. चावल दिवस के मौके पर पर्यवेक्षण के दौरान दोषी पायी गयी 11 आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं को चयन मुक्त किया गया है.
इनमें धनबाद की आठ सेविका व एक सहायिका, बलियापुर की दो सेविका व एक सहायिका, टुंडी की एक सेविका एवं एक सहायिका शामिल हैं.
इसके अलावा तोपचांची प्रखंड की दो सेविका, गोविंदपुर की एक सेविका व तीन सहायिका और निरसा की दो सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. चावल दिवस में कुल 89.5 फीसदी वितरण हुआ. बैठक में माडा एमडी, जिला कृषि पदाधिकारी, अपर समाहर्ता जलापूर्ति एके सिंह आदि मौजूद थे.