19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग पनपेंगे तभी होगा विकास

धनबाद: एसोसिएट चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचेम) और जिला चेंबर ने कोयलांचल में औद्योगिक माहौल बनाने की पहल की है. इसके तहत गुरुवार को कम्युनिटी हॉल कोयला भवन में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें इंडस्ट्रीज की समस्या व उसके निराकरण पर चर्चा होगी. सेमिनार में सूबे के मंत्री ददई दुबे, सीएमडी बीसीसीएल टीके […]

धनबाद: एसोसिएट चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचेम) और जिला चेंबर ने कोयलांचल में औद्योगिक माहौल बनाने की पहल की है. इसके तहत गुरुवार को कम्युनिटी हॉल कोयला भवन में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें इंडस्ट्रीज की समस्या व उसके निराकरण पर चर्चा होगी.

सेमिनार में सूबे के मंत्री ददई दुबे, सीएमडी बीसीसीएल टीके लाहिड़ी, जेएसइबी के जीएम, लेबर विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी भाग लेंगे. कोशिश होगी कि मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया जाये. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसोचेम के क्षेत्रीय निदेशक इकबाल सिद्दिकी ने कहा कि धनबाद में संसाधन की कमी नहीं है. लेकिन विकास नहीं हो रहा है. कारण, यहां के उद्योगों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिलती. देश की कोयला राजधानी होने के बावजूद यहां की इंडस्ट्रीज को सही से लिंकेज का कोयला भी नहीं मिलता. बिजली की हालत दयनीय है.

इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कोई चीज नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर की हालत किसी से छुपी नहीं है. कोयलांचल के उद्योगों को पनपने का मौका नहीं दिया गया तो विकास संभव नहीं है. कोल बेस्ड इंडस्ट्रीज की नीड क्या है और उसकी समस्या क्या है इस समस्या का समाधान मिल कर ढूंढ़ने की आवश्यकता है. प्रेस कांफ्रेंस में जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा, केदार मित्तल, दीपक पोद्दार, अमितेश सहाय, राजेश गुप्ता, दीपक कुमार दीपू, राजेश अग्रवाल, विजय तुलस्यान, उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे. उन्होंने भी अपनी बातें कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें