19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षु आइएएस ने की दूसरी शादी

धनबाद/दुमका: भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी एवं धनबाद में सहायक समाहर्ता के पद पर तैनात संजीव कुमार बेसरा के विरुद्ध उनकी पत्नी सरिता कुमारी सोरेन ने दुमका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा दूसरी शादी करने का आरोप है. सरिता के पिता पटवारी सोरेन पथ […]

धनबाद/दुमका: भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी एवं धनबाद में सहायक समाहर्ता के पद पर तैनात संजीव कुमार बेसरा के विरुद्ध उनकी पत्नी सरिता कुमारी सोरेन ने दुमका नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अधिकारी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा दूसरी शादी करने का आरोप है. सरिता के पिता पटवारी सोरेन पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हैं. डंगालपाड़ा-जरुवाडीह निवासी श्री सोरेन अपनी बेटी सरिता के साथ शिकायत दर्ज कराने नगर थाना पहुंचे थे.

क्या है पूरा मामला : सरिता और संजीव की शादी 20 जून 2007 को संताली रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के समय पटवारी सोरेन ने अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप जेवरात व घरेलू उपयोग के लगभग छह लाख रुपये के सामान दिये थे. सरिता के द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक, जब शादी हुई थी, तो संजीव डिफेंस एकाउंट ऑफिसर के रूप में दिल्ली में पदस्थापित थे. शादी के बाद वह दिल्ली चले गये और सरिता अपनी सास गोरोबी बाला हेंब्रम के साथ जामताड़ा में रहने लगी. बाद में उसकी सास तथा ननद पुष्पा बेसरा उससे हीरे की अंगूठी व 10 लाख रुपये की मांग करने लगीं. उसे भूखे रहने के लिए मजबूर किया जाने लगा. इसके बाद वह पति के साथ रहने के लिए दिल्ली चली गयी. वहां संजीव बेसरा ने भी इन्ही मांगों को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सरिता के मुताबिक, दिल्ली में वह डेढ़ साल तक प्रताड़ित होती रही.

2009 में घर से निकाला
2009 में संजीव ने उसे घर से निकाल दिया. सरिता के मुताबिक, उसी साल अक्तूबर महीने में काफी मिन्नत के बाद संजीव उसके पास पहुंचे, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर ले जाने को राजी नहीं हुए. बाद में सरिता के मां-बाप को पता चला कि संजीव ने दुमका के सोनवाडंगाल की ही एक लड़की स्टेफी तेरेसा मुमरू से शादी कर ली है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव बेसरा दुमका जिले के जामा प्रखंड के अहला डुमरिया के रहने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें