क्या रेटिंग में धनबाद के साथ अन्याय हुआ है?
Advertisement
कार्यशाला . सबसे गंदा शहर पर सिंफर में कल होगी चर्चा
क्या रेटिंग में धनबाद के साथ अन्याय हुआ है? प्रौद्योगिकी की मिशन स्वच्छ भारत में भूमिका, आठ को आयेंगे केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन धनबाद : धनबाद सबसे गंदा शहर घोषित हुआ है, पर वास्तव में रेटिंग में कहीं इसके साथ अन्याय तो नहीं हुआ है. इस पर कार्यशाला में चर्चा होगी और उसके बाद मिले […]
प्रौद्योगिकी की मिशन स्वच्छ भारत में भूमिका, आठ को आयेंगे केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन
धनबाद : धनबाद सबसे गंदा शहर घोषित हुआ है, पर वास्तव में रेटिंग में कहीं इसके साथ अन्याय तो नहीं हुआ है. इस पर कार्यशाला में चर्चा होगी और उसके बाद मिले सुझावों से प्रशासन और नगर निगम को अवगत करायेंगे. कार्यशाला के बाद संभव हुआ तो रैंकिंग देने वाली टीम से भी बात करेंगे. ये बातें सिंफर निदेशक डॉ पीके सिंह ने कही. वे बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को होगी.
इसका विषय कोयला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मिशन स्वच्छ भारत में भूमिका है. सांसद भरत सिंह मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पद्मश्री प्रो राम हर्ष सिंह, पद्मश्री प्रो ओंकारनाथ श्रीवास्तव (दोनों काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी) एवं सिंफर के पूर्व निदेशक प्रो भारत भूषण शामिल हैं. मौके पर डॉ विजय कुमार, डॉ इश्तियाक अहमद समेत कई अन्य भी मौजूद थे.
जागरूकता जरूरी : निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य जन-मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है. ऋगवेद के श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि हम जहां भी रहें, उस जगह को साफ रखें. विदेशों में भारतीय ही गंदगी नहीं फैलाते हैं, वहां के नियम मानते हैं, पर अपने देश में ऐसा नहीं करते. सभी लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझें.
कम होगी निर्भरता : निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि देश में 1,070 मेगावाट ऊर्जा की खपत होती है, जबकि यूएसए हमसे 14 गुणा करता है. कोयले का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक भारत है, पर अभी भी कई थर्मल पावर प्लांट बंद पड़े हैं. कोयला पर हमारी निर्भरता है और 30 वर्षों तक यही रहेगी, प्रतिशत जरूर कम हो जायेगा. 2020 तक एक बिलिटन टन कोयला खपत होगी और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भविष्य में भारत को कोयला आयात नहीं करना होगा.
आठ को डॉ हर्ष वर्द्धन : केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्द्धन आठ अप्रैल को धनबाद में रहेंगे. वे सात अप्रैल को शाम में आयेंगे और आठ अप्रैल को पूरे दिन कार्यक्रम के बाद देर शाम तक लौट जायेंगे. इसको लेकर सिंफर में तैयारियां तेज हो गयी हैं. 16 वर्ष बाद कोई केंद्रीय मंत्री यहां आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement