तोपचांची : पारसनाथ एक्शन प्लान के तहत बनने वाली सड़कों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सड़क के गार्डवाल में बीसीसीएल की ओबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें स्थानीय मजदूरों को काम न देकर दूसरे स्थान से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है. उन्हें मजदूरी भी कम दी जा रही है. यह आरोप मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पीआरसी भवन सभागार में मुखिया व पंसस की संयुक्त बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया.
विधायक प्रतिनिधि विकास महतो ने कहा कि पारसनाथ एक्सन प्लान के तहत बन रही सड़कें घटिया निर्माण के कारण जल्द ही उखड़ जा सकती हैं. बीडीओ अब्दुस समद ने जिला मुख्यालय को सूचित करने का आश्वासन दिया है. अध्यक्षता प्रमुख सरिता देवी ने की. मौके पर उपप्रमुख अतहर नवाज खान, सांसद प्रतिनिधि जीएस उपाध्याय, विकास महतो सहित विभागों के पदाधिकारी, मुखिया, पंस सदस्य उपस्थित थे.