केंदुआ : बीते गुरुवार को राशन कार्ड को लेकर केंदुआ निवासी श्रवण पासवान और पीडीएस डीलर कमलेश्वर यादव के बीच केंदुआ में हुए विवाद में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. श्रवण पासवान ने पीडीएस डीलर कमलेश्वर यादव व उनके पुत्र अजय यादव पर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए
पॉकेट से एक हजार रुपये निकाल लेने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है, वहीं पीडीएस डीलर कामेश्वर यादव ने श्रवण पासवान पर पटक कर गाली देते हुए मारपीट करते हुए 10 ग्राम सोने का चेन, पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लेने और दो हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है .