8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी की हिरासत से भागा उचक्का

धनबाद: यात्रियों ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में युवती का बैग छीनकर भाग रहे रफीक शेख (सुस्तानी, कलियाचौक, मालदा) को शुक्रवार को पकड़ कर रेल पुलिस को सौंपा. पुलिस हिरासत में पीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया रफीक रात को शौचालय की खिड़की तोड़ भाग निकला. घटना के संबंध में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी […]

धनबाद: यात्रियों ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में युवती का बैग छीनकर भाग रहे रफीक शेख (सुस्तानी, कलियाचौक, मालदा) को शुक्रवार को पकड़ कर रेल पुलिस को सौंपा. पुलिस हिरासत में पीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया रफीक रात को शौचालय की खिड़की तोड़ भाग निकला. घटना के संबंध में सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसआरपी असीम बिक्रांत मिंज ने सुरक्षा में तैनात रेल पुलिस के हवलदार हलधर महतो व कांस्टेबल इमानियुल किस्कू को सस्पेंड कर दिया है. बोकारो स्टील सिटी निवासी रिटायर्ड आइएएस अधिकारी की बेटी शुक्रवार को हवाड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस बी बोगी ए-वन में यात्रा कर रही थी. उन्हें बोकारो में उतरना था. ट्रेन के आसनसोल से खुलते ही रफीक रिटायर्ड अधिकारी की बेटी का बैग झपट भागने लगा. शोर मचाने पर लोगों ने पकड़ लिया. आरपीएफ कंट्रोल से धनबाद जीआरपी को सूचना मिली.

जीआरपी धनबाद स्टेशन पर बोगी में पहुंची तब तक ट्रेन खुल गयी. ट्रेन में ही युवती का बयान दर्ज कर लिया गया और रेल पुलिस बोकारो से रफीक को लेकर धनबाद लौट आयी. रफीक रेल थाना हवालात में बीमारी का नाटक करने लगा. कभी बेहोश हो जाता तो कभी उल्टी करने लगता. पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी की सूचना कोर्ट को दी और शाम को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गयी. रफीक की सुरक्षा में हवलदार हलधर महतो व कांस्टेबल इमानियुल किस्कू को लगाया गया था. रात को साढ़े आठ बजे वह शौचालय गया. पुलिसकर्मी बाहर खड़े थे. काफी देर रफीक बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय खोल कर देखा, वह वहां नहीं था. खिड़की टूटी हुई थी, जिससे फांदकर वह निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें