धनबाद : पीएमसीएच में बुधवार को एक होमगार्ड ने धैया के एक युवक और एक विवाहित महिला को कमरे में बंद कर दिया. होमगार्ड को लगा कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है. दोनों एक बच्ची के साथ अस्पताल आये थे. होम गार्ड का कहना था कि दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे. लेकिन दोनों इससे इनकार कर रहे थे.
विवाहिता का कहना था कि होमगार्ड के जवान जबरन छह हजार रुपये मांग रहे थे. नहीं देने पर कमरे में बंद कर दिया. पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न एक बजे तक दोनों को कमरे में बंद रखा गया. इसकी सूचना करीब पौने एक बजे सरायढेला थाना प्रभारी को किसी ने दी. प्रभारी ने होमगार्ड जवान को फोन पर फटकार लगायी, इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.