मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार
Advertisement
राष्ट्रीय मतदाता दिवस. जिले में आयोजित किये गये कई कार्यक्रम, उपायुक्त ने कहा
मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार धनबाद : उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने कहा है कि मताधिकार लोकतंत्र का सबसे मजबूत हथियार है. भारत में हर वयस्क को यह अधिकार मिला हुआ है. यही लोकतंत्र की मजबूती का सबसे बड़ा कारण है. सोमवार को कला भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह […]
धनबाद : उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने कहा है कि मताधिकार लोकतंत्र का सबसे मजबूत हथियार है. भारत में हर वयस्क को यह अधिकार मिला हुआ है. यही लोकतंत्र की मजबूती का सबसे बड़ा कारण है. सोमवार को कला भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि हर मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करे. आप जितना वोट करेंगे,
लोकतंत्र उतना ही ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने युवा वोटरों से जागरूकता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि खुद भी वोट करें तथा दूसरे को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें. समारोह में पचास युवा मतदाता, जिनका नाम पहली बार मतदाता सूची में जुड़ा है, को मतदाता पहचान पत्र दिया गया. डीसी ने वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी.
समारोह में बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज जायसवाल, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त विजय गुप्ता, एसडीएम महेश संथालिया, डीटीओ रविराज शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी आदि थे.
सरकारी दफ्तरों में भी शपथ: मतदाता दिवस पर समाहरणालय में भी डीसी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलायी. भू-बंदोबस्त कार्यालय में बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज जायसवाल ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलायी. प्रभारी पदाधिकारी बंदोबस्त विजय गुप्ता ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement