स्टील उद्योग को बचाने के लिए पैकेज का ऐलान जल्द
Advertisement
स्टार्ट अप इंडिया को टेक ऑफ इंडिया में बदलेंगे
स्टील उद्योग को बचाने के लिए पैकेज का ऐलान जल्द धनबाद : द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि स्टार्ट अप इंडिया को अगले बजट तक टेक ऑफ इंडिया में बदलने के लिए हर वर्ग सहयोग करे. इसकी झलक अगले केंद्रीय बजट में देखने को मिलेगी. उन्होंने स्टील इंडस्ट्री को […]
धनबाद : द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि स्टार्ट अप इंडिया को अगले बजट तक टेक ऑफ इंडिया में बदलने के लिए हर वर्ग सहयोग करे. इसकी झलक अगले केंद्रीय बजट में देखने को मिलेगी. उन्होंने स्टील इंडस्ट्री को बचाने के लिए जल्द ही सरकार की ओर से नयी नीति की घोषणा होने का ऐलान किया.
सोमवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में भाजपा की ओर से आयोजित बजट पूर्व परिचर्चा को संबोधित करते हुए इस्पात मंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. इससे उद्योग जगत को काफी लाभ होगा. ऐसी स्थिति पैदा करें कि अगले वर्ष तक टेक ऑफ इंडिया शुरू हो जाये. कहा कि अनेक लोग स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ इंडिया जैसी योजनाओं का मजाक बना रहे हैं.
आने वाले समय में यही योजनाएं बदलते भारत का इतिहास लिखेंगी. प्रधानमंत्री ने कौशल विभाग नामक एक नया मंत्रालय ही बना दिया है जो बेरोजागरों में स्किल पैदा करेगी.
उद्योग जगत की समस्या से अवगत है सरकार
श्री तोमर ने कहा कि कोयला एवं इस्पात उद्योग की समस्या से मोदी सरकार चिंतित है. जल्द ही सरकार स्टील उद्योग को बचाने के लिए किसी पैकेज का ऐलान कर सकती है. कोयला उद्योग की समस्या से संबंधित मंत्रालय को अवगत करायेंगे. समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने की.
समारोह में राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, संजीव सिंह, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश मिश्र सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement